छग में एक रुपए में चावल, नमक मुफ्त

भाजपा का चुनाव घोषणा-पत्र में ऐलान

Webdunia
सोमवार, 10 नवंबर 2008 (20:14 IST)
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस की घोषणाओं से एक कदम आगे बढ़ते हुए राज्य की सबसे गरीब जनता को अब एक रुपए में चावल देने की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने सोमवार को जारी घोषणा-पत्र में जनता से मुफ्त नमक, किसानों को पाँच हॉर्सपॉवर वाले पंप के लिए मुफ्त बिजली, किसानों को बिना ब्याज ऋण और स्कूली बच्चों को नि:शुल्क पाठ्‍य पुस्तकें देने समेत कई वादे किए हैं।

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार राज्य के दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस ने अन्य दूसरे मुददों को दरकिनार करते हुए राज्य की गरीब जनता को सस्ता चावल देने पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया है। कांग्रेस ने दो दिन पहले अपने घोषणा-पत्र में जनता को दो रुपए में किलो चावल देने का वादा किया था।

अब भाजपा ने एक कदम बढ़ाते हुए अंत्योदय राशन कार्डधारी जनता को एक रुपए में चावल देने और बाकी सभी गरीबों को दो रुपए में चावल देने की घोषणा कर दी, जबकि राज्य में अभी गरीबों को तीन रुपए में प्रति किलो चावल दिया जा रहा है।

भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में वादा किया है कि उनकी सरकार राज्य के 32 लाख परिवारों को मुफ्त में नमक देगी तथा किसानों को धान पर राज्य सरकार की ओर से 270 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

राज्य के गाँव गरीब और किसानों के लिए किए गए वादों में भाजपा ने कहा है कि वे किसानों को पाँच हॉर्सपॉवर तक के पंपों के लिए मुफ्त बिजली देंगे।

घोषणा-पत्र में कहा गया है कि किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, खेतिहर मजदूरों और चरवाहों का शत प्रतिशत बीमा भूमिहीन को आवासीय भूखंड तथा गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाएँगे।

भाजपा ने वादा किया है कि किसानों को 24 घंटे बिजली के लिए अलग लाइन होगी। किसानों की ऋण सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख रुपए की जाएगी। कृषि योग्य उपजाऊ भूमि के संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया जाएगा तथा विशेष कृषि वनभूमि क्षेत्र जोन तैयार किया जाएगा।

भाजपा ने युवाओं और महिलाओं से वादा किया है कि राज्य में सार्वजनिक निजी एवं शासकीय प्रतिष्ठानों में रोजगार उपलब्ध कराने एवं कौशल उन्नयन के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाया जाएगा। इसके लिए विशेषीकृत शिक्षण-प्रशिक्षिण संस्थान की स्थापाना की जाएगी। वहीं स्थानीय उद्योगों के लिए महाविद्यालय में कैंपस सिलेक्शन करना अनिवार्य किया जाएगा।

राज्य में उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया जायेगा तथा कुशल और अकुशल महिलाओं की न्यूनतम मजदूरी दर को पुरुषों से दस रुपए अधिक किया जाएगा।

पार्टी ने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए घोषणा-पत्र में कहा है कि आदिवासियों के जनजागरण, शांति अभियानों को पूर्ण समर्थन और संरक्षण दिया जाएगा।
आदिवासियों की जमीनों की खरीदी बिक्री तथा अवैध कब्जों के मामले में आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा। जनजातियों की सहभागिता से उनकी परंपरा के अनुरूप आबकारी नीति में आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा तथा अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान के लिए बहुआयामी कार्यक्रम बनाते हुए आयोग को और प्रभावी बनाया जाएगा।

भाजपा ने राज्य के कर्मचारी वर्गों के लिए घोषणा की है कि सभी निगम मंडल आयोग आदि के अधिकारियों कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में शासन में एकरूपता लाई जाएगी, विवाहित शासकीय महिला कर्मचारियों की कार्यावधि में एक घंटे की कटौती की जाएगी तथा लालफीताशाही की समाप्ति के लिए जवाबदेह कानून का निर्माण तथा सम्यक कार्य संस्कृति का विस्तार किया जाएगा।

इसके साथ ही भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए प्रयास करने आदिवासी संग्रहालय और तारामंडल की स्थापना करने नई उद्योग नीति का निर्माण करने उद्योगों में आईटीआई प्रशिक्षण अनिवार्य करने तथा राजधानी से अन्य बड़े शहरों को जोड़ने के लिए मैट्रो ट्रेन योजना के लिए प्रयास करने की भी घोषणा की है।

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान