Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आरकॉम देगी एसएमएस से ई-मेल सुविधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
नई दिल्ली, रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) तथा मैसेंजिंग तथा कंटेंट हैंडलिंग टेक्नोलॉजी प्रदाता इजीमीडिया इंक ने एसएमएस आधारित ई-मेल सेवा पेश करने की घोषणा की है।

यह सेवा देशभर में रिलायंस कम्युनिकेशंस के जीएसएम तथा सीडीएमए नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। आरकॉम के 9.2 करोड़ ग्राहक इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के वैस प्रमुख कृष्णा दुर्भा ने आज कहा कि एसएमएस से ईमेल सेवा के जरिए आरकॉम के ग्राहकों के हैंडसेट स्मार्टफोनों की तरह काम करते दिखेंगे। उन्होंने बताया कि इस सेवा के जरिये आरकाम के उपभोक्ता अपने डेस्कटाप के ईमेल को एसएमएस के जरिये मोबाइल फोन पर पा सकेंगे।

ईमेल से एसएमएस टेक्नोलॉजी कनाडा की इजीमीडिया कंपनी उपलब्ध कराएगी। आईसीमीडिया के अध्यक्ष और सीईओ एंथनी डिक्रिस्टोफारो ने कहा कि भारत में आज मोबाइल कनेक्टिविटी हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है।

रिलायंस के साथ हमें उसके 9.2 करोड़ ग्राहकों को मोबाइल ईमेल की सुविधा देने का मौका मिल रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi