प्रारब्ध नए युग का

Webdunia
हेमंत गुप्ता 'पंकज'
WDWD
मैं छोड़ दूँगा एक दिन तुम्हें

या

छूट जाऊँगा मैं तुम से

नहीं रहेगा मुझ में,

प्रेम या घृणा का जज्बा

सुख-दुःख का अहसास,

स्वप्निल अठखेलियाँ

व्यतीत की अनुभूतियाँ

समाप्त हो जाएँगी

हो जाएगा अंत,

इस युग के

एक अध्याय का,

मेरे साथ ही

फिर भी जारी रहेगा

सूर्य का उदित और अस्त होना प्रतिदिन

सृष्टि का सृजन और विनाश निरंतर

हवाओं का अट्टहास और विलाप,

दिशाओं का लहराना और थमना

फूलों का खिलना और मुरझाना, निर्बाध

मेरे बाद भी, रहेंगी अक्षुण्ण,

शब्द की गूँज और चुप्पी

स्मृति और विस्मृतियाँ

ये घर-आँगन, तुम्हारी सौगातें,

WDWD
ये पौधे, जो रोपे हैं हमने

वृक्ष हो जाएँगे

अपनी चहारदीवारी में

और इनके तले तुम्हारे आँचल में

रहेंगी शेष मेरी कविताएँ चैतन्य

मैं अचानक हो जाऊँगा इतिहास

जिसके वातायन से प्रसवित होगा

प्रारब्ध नए युग का।
Show comments

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

कब ली गई थी भारत के नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर? जानें इतिहास

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार

किस मुस्लिम देश से भारत आए हैं समोसा और जलेबी, जिनके लिए तम्बाकू और सिगरेट की तरह लिखना होगी चेतावनी

सोमवार सुविचार: पॉजिटिव सोच के साथ करें हफ्ते की शुरुआत

बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं

क्या कुत्ते के पंजा मारने से रेबीज हो सकता है? जानिए इस डर और हकीकत के पीछे की पूरी सच्चाई

अगर हाथों में नजर आ रहे हैं ये लक्षण तो हाई हो सकता है कोलेस्ट्रॉल, न करें नजरअंदाज

तेजी से वेट लॉस करने के लिए आज से ही शुरू कर दें इंटरवल वॉकिंग, हार्ट और नींद में भी है असरदार