Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चार्जर्स के लिए स्पेशल हैं लक्ष्मण: लीमन

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीवीएस लक्ष्मण
डरबन (भाषा) , गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (11:33 IST)
वीवीएस लक्ष्मण को भले ही डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी से हटा दिया गया हो, लेकिन नए कोच डेरेन लीमन का मानना है कि यह हैदराबादी कलात्मक बल्लेबाज अपने अपार अनुभव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

लीमन ने कहा कि एडम गिलक्रिस्ट कप्तान है और वह बहुत अनुभवी है लेकिन वीवीएस लक्ष्मण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उन्हें अपार अनुभव है और हमें आशा है कि इस अनुभव के दम पर हम यहाँ 'दक्षिण अफ्रीका' में काफी आगे तक बढ़ेंगे।

लक्ष्मण आईपीएल के पहले सत्र में टीम के कप्तान बनाए गए थे। वह कलाई की चोट के कारण तब अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन बाद में उन्हें इस पद से हटा दिया गया और दक्षिण अफ्रीका में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे सत्र के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए गिलक्रिस्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

लक्ष्मण ने इसके बाद हालाँकि टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और 12 मैच में 56.23 की औसत से 956 रन बनाए जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। यह कलात्मक बल्लेबाज आज शाम को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगा।

चार्जर्स अपने अभियान की शुरुआत रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगा और लीमन अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने एक खेल वेबसाइट से कहा मैं केवल यही कह सकता हूँ कि इस बार हम वास्तविक जुनून और पिछले साल की तुलना में बेहतर क्रिकेट खेलेंगे।

लीमन के अनुसार उनके बल्लेबाजों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अपेक्षानुरूप नहीं था। उन्होंने कहा‍ कि मुझे लगता है कि पिछले साल हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी लेकिन शायद क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी हमारी हार के कारण थे। ये ऐसे विभाग हैं जिन पर हमें ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और चीजें भी हमारे अनुकूल नहीं रही लेकिन वास्तविकता यही है कि इस साल हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें बहुत अच्छी गेंदबाजी करने और शानदार क्षेत्ररक्षण की जरूरत होगी। हमें हर संभव कोशिश करनी होगी। यह अच्छी चुनौती है।

लीमन को आशा है कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स के टीम से जुड़ने से गेंदबाजी विभाग मजबूत होगा। एडवर्ड्स ने सोमवार के अभ्यास मैच में दो विकेट लिए थे।

उन्होंने कहा कि एडवर्ड्स ने काफी तेजी दिखाई और ट्वेंटी-20 मैच की शुरुआत में आपको इसकी जरूरत होती है। हमें आशा है कि वह हमारी तरफ से बहुत अच्छा खेलेगा और शुरू में कुछ विकेट दिलाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi