क्षमता को ध्यान में रखकर गेंदबाजी की-गांगुली

Webdunia
शुक्रवार, 9 मई 2008 (14:36 IST)
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बेहद सधी हुई गेंदबाजी करके कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के शिल्पकार बने कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्होंने अपनी क्षमता को ध्यान में रखकर अच्छी गेंदबाजी की कोशिश की।

गांगुली ने पाँच रन से मिली रोमांचक जीत के बाद कहा कि मैने अच्छी गेंदबाजी की कोशिश की और सफल रहा। मुझे अपनी सीमा पता है।

खुद गेंदबाजी के फैसले पर उन्होंने कहा ऐसा तो होना ही था। यह महत्वपूर्ण मैच था और हमें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इसे हर हालत में जीतना था।

गांगुली ने तीन ओवर में सिर्फ सात रन देकर एक विकेट लिया जिससे बीच के ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स के लिए आवश्यक रन रेट बढ़ता गया।

गांगुली ने युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की भी तारीफ की जिसने आखिरी ओवर फेंका था। उस समय बे ंगलो र को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। गांगुली ने कहा वह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। उसने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की।

उन्होंने बताया कि उन्होंने ईशांत को आखिरी ओवर में फुल और फास्ट गेंद फेंकने की सलाह दी थी। राहुल द्रविड़ के विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। यदि वे टिक जाते तो हम जीत नहीं पाते।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या