Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मीडिया रिपोर्टों से चिंतित है वोडाफोन

हमें फॉलो करें मीडिया रिपोर्टों से चिंतित है वोडाफोन
नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 11 जुलाई 2007 (14:16 IST)
बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कुछ भारतीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सरीन के वक्तव्य पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसे संदर्भ से हटकर प्रस्तुत किया गया है।

वोडाफोन ने स्पष्ट किया है कि कंपनी भारत में दूरसंचार क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे का विकास करना जारी रखेगी, जिससे इस क्षेत्र में और निवेश बढ़ेगा। सरीन ने अमेरिका के सांता क्लारा से जारी एक बयान में कहा कि हम भारत सरकार के टेली घनत्व लक्ष्यों को हासिल करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करते रहेंगे और भारतीय ग्राहकों को सेवा प्रदान करना जारी रखेंगे।

उनका यह बयान पहले के उस बयान के महज एक दिन के बाद आया है, जिसमें उन्होने कथित तौर पर हच इंडिया की खरीद के लिए बोली लगाने में नाकामयाब रहे प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर इस अधिग्रहण सौदे को पटरी से उतारने की तिकड़में करने का आरोप लगाया था।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मई में वोडाफोन ने हांगकांग स्थित हचिसन टेलीकॉम इंटरनेशनल से दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी हच एस्सार को 10.9 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने का सौदा पूरा किया था। हच एस्सार को खरीदने की दौड़ में रिलायंस कम्युनिकेशंस, मैक्सिस एवं हिन्दुजा समूह भी शामिल थे।

सरीन ने अपने ताजे बयान में कहा है कि सांता क्लारा में आईआईटी के पूर्व छात्रों के सम्मेलन में मेरी टिप्पणियों को भारतीय मीडिया के कुछ हलकों द्वारा की गई व्याख्या से मैं चिंतित हूँ। भारत के संदर्भ में मेरी टिप्पणियां दरअसल निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में थीं और इसके जरिए मैंने वास्तव में भारत में हमारे हालिया अधिग्रहण सौदे को मंजूरी देने की प्रक्रिया में दिखाई गई तेजी को रेखांकित किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi