Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंडर-19 विश्व कप : वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें यानिक कारियाह
क्राइस्टचर्च , शुक्रवार, 29 जनवरी 2010 (18:15 IST)
मध्यक्रम के बल्लेबाज यानिक कारियाह की नाबाद 110 रन की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को श्रीलंका को नौ गेंद शेष रहते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में तीसरा स्थान हासिल किया।

बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद देनुवान राजकरुणा (94) और उदारा जयसुंद्रा ने पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 174 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद भानुका राजपक्षे (43) और रुमेश बुद्धिका (34) ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे श्रीलंका छह विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर छह रन था, लेकिन जॉन कैम्पबेल (77) और कारियाह ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से उबारा। कारियाह ने एक छोर संभाले रखा और इस बीच शेन डारिच (33) और जर्मेन ब्लैकवुड (41) के साथ उपयोगी साझेदारियाँ की, जिससे वेस्टइंडीज ने 48.3 ओवर में छह विकेट पर 294 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कारियाह ने अपनी पारी में 127 गेंद खेली तथा छह चौके और तीन छक्के लगए। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi