इंग्लैंड की स्पिन कमजोरी का फायदा लेंगे : कोहली

Webdunia
रविवार, 16 अक्टूबर 2011 (17:55 IST)
युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू पिचों पर स्पिन को अपनी सबसे बड़ी ताकत करार देते हुए यहां कहा कि टीम कल यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में भी विरोधी टीम की इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा हम स्पिन आक्रमण को ताकत के रूप में देख रहे हैं और हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। हमारे स्पिनर यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें खेलना वास्तव में बहुत मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा इंग्लैंड पहले मैच में स्पिनरों के सामने जूझता रहा और विशेषकर इस तरह के विकेट पर हम बीच के ओवरों में उसकी इस कमजोरी को अपने निशाने पर रखेंगे।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में रविंदर जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को खेलने में काफी परेशानी हुई थी। इन दोनों ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को 174 रन पर ढेर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

फिरोजशाह कोटला की पिच के बारे में कोहली ने कहा कि इसकी प्रकृति में बहुत बदलाव नहीं आया है लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि कल मैच में इसमें थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा यह पिच हमेशा धीमी रही है और इसमें खास उछाल नहीं रहता। इसमें हालांकि अब थोड़ा सुधार हुआ है। भले ही अब भी इसमें अधिक उछाल नहीं होगा लेकिन पहले से यह बेहतर है।

दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने हैदराबाद में पहले मैच में मिली 126 रन की जीत को मनोबल बढ़ाने वाली करार दिया। उन्होंने कहा यह मनोबल बढ़ाने वाली जीत रही। हाल में हमने इसके लिए काफी मेहनत की। सभी खिलाड़ी इससे उत्साहित हैं और हम इसे आगे भी बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को उन्होंने नये खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका करार दिया। कोहली ने कहा हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। इंग्लैंड मजबूत टीम है और यदि वे उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें आगे भी मौका मिलेगा। उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

कोहली ने विशेष रूप से उमेश यादव का जिक्र किया, जिन्होंने पहले मैच में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने कहा वह काफी तेज गेंदबाजी करते हैं और हम उनसे कहते हैं कि वह अपनी तेजी का अच्छा उपयोग करें। यदि वह तेजी के साथ यॉर्कर करते हैं तो इससे टीम को फायदा मिलेगा।

देश के कुशल क्षेत्ररक्षकों में से एक कोहली ने उम्मीद जतायी कि टीम एक दिन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीमों में शुमार करेगी। उन्होंने कहा हम क्षेत्ररक्षण में लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा क्षेत्ररक्षण सुधरा है। हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीम बनने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन उम्मीद है कि एक दिन हमारी टीम उस मुकाम पर पहुंचेगी।

एकदिवसीय क्रिकेट में नये नियमों को कोहली ने ‘रोचक लेकिन भ्रम में डालने’ वाले करार दिया। उन्होंने कहा इन नियमों की आदत डालने में थोड़ा समय लगेगा इसलिए कहा जा सकता है कि यह रोचक लेकिन भ्रम में डालने वाले हैं।

हर ओवर के बाद गेंद अंपायर को सौंपने की अभी आदत नहीं है। इसके अलावा रन आउट का नियम भी किसी के दिमाग में नहीं था। यदि महत्वपूर्ण मोड़ पर इस तरह (रन के लिए गलत तरीके से बैकअप करने वाले बल्लेबाज को रन आउट करना) से रन आउट मिलता है तो मैच का पूरा नक्शा पलट सकता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11