Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड दौरे के लिए फिट रहने की उम्मीद-सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें सहवाग इंग्लैंड दौरा कंधे की सर्जरी
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 मई 2011 (17:19 IST)
कंधे की चोट से उबर रहे विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि े टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए खुद के फिट होने के प्रति आश्वस्त हैं।

लंदन में कंधे का ऑपरेशन कराने के बाद सहवाग ने कहा मुझे लगता है कि मैं इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को फिट कर पाऊंगा। इसीलिए मैंने समय रहते आईपीएल में खेलना रोक दिया और ऑपरेशन के लिए लंदन पहुंच गया। सहवाग ने बताया कि वे छह से आठ हफ्ते में फिट हो जाएंगे। इस बीच छठे हफ्ते के बाद वे चेक अप के लिए अपने डॉक्टर एंड्रयू वलास के पास दोबारा लंदन जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर दिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है।

सहवाग आईपीएल-2 के समय से ही कंधे की चोट से परेशान थे और इस कारण उन्हें गत वर्ष कई टूर्नामेंटों से बाहर रहना पड़ा था। वे इसी कारण ट्‍वेंटी-20 विश्वकप और भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी टीम के साथ नहीं थे। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में भी चोट के कारण नहीं चुना गया।

विश्वकप के दौरान टीम में वापसी करने के बाद सहवाग ने आईपीएल-4 में खेलना शुरू किया और 11 मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि तब तक उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi