ऑस्ट्रेलिया 'ए' की अगुवाई करेंगे जेम्स फाकनेर

Webdunia
शुक्रवार, 6 जून 2014 (18:57 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फाकनेर को भारत 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ जुलाई और अगस्त में होने वाली श्रृंखलाओं के लिए ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम का कप्तान चुना गया है।

आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स-2012 में किंग्स इलेवन पंजाब और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके फाकनेर ऑस्ट्रेलिया की ओर से 24 वनडे और एक टेस्ट खेल चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के प्रमुख रॉडनी मार्श ने फाकनेर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा कि जेम्स युवा है जिसके पास अपार अनुभव और जीत की ललक है। वह हरफनमौला के रूप में उभर रहा है लेकिन हमारा मानना है कि कप्तानी से उसे अपनी नेतृत्व क्षमता को निखारने का मौका भी मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम 6 से 17 जुलाई तक ब्रिसबेन में भारत 'ए' के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच खेलेगी।

इसके बाद डारविन में 19 जुलाई से 2 अगस्त तक वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 से 17 अगस्त तक 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?