कासिम चयन समिति के मुखिया बने

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (09:56 IST)
पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम को पाकिस्तान की नई सात सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति का प्रमुख बनाया गया जो सीनियर और जूनियर दोनों टीमों का चयन करेगी।

पेनल में तीन या चार सदस्यों को नियुक्त करने के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार सात सदस्यों को शामिल किया है जिसमें से दो बलूचिस्तान एनडब्ल्यूएफपी के छोटे प्रांत से हैं।

कासिम की अगुआई वाली समिति में सलीम जाफर, एजाज अहमद, अजहर खान, मोहम्मद इलियास और आसिफ बलूच तथा फारुख जमन को शामिल किया गया है।

जाफर और इलियास पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की अगुआई वाली पिछले चयन समिति का भी हिस्सा थे। हालाँकि पीसीबी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि चयन समिति को वेतन दिया जाएगा या नहीं।

पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि संभवत: वे वेतनभोगी चयनकर्ता होंगे। बोर्ड ने पिछले महीने सीनियर और जूनियर दोनों चयन समितियों को बर्खास्त कर दिया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल