कॉलिंगवुड ने उड़ाया वॉर्न का उपहास

Webdunia
मंगलवार, 21 अक्टूबर 2008 (13:09 IST)
इंग्लैंड के ऑराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न के उस बयान का उपहास उड़ाया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 2009 में दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली एशेज श्रृंखला पर भी कंगारूओं का ही कब्जा होगा।

कॉलिंगवुड ने 2005 में होने वाली एशेज श्रृंखला पर अपनी टीम की जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन 2006-07 में कंगारूओं ने 5-0 से श्रृंखला जीत ली थी।

वॉर्न ने जोर देकर कहा है कि रिकी पोटिंग के नेतृत्व वाली टीम इस बार भी इंग्लैंड को धोएगी। कॉलिंगवुड ने कहा कि यह सामान्य बात हो गई है।

हम यह जानते हैं कि कहाँ हमें एक टीम के रूप में एकजुट होने की जरूरत है। हमारा मानना है कि हम निश्चित तौर पर सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। माइकल वॉन के बाद केविन पीटरसन को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है और निश्चित तौर पर इंग्लैंड नए युग के प्रारंभिक चरण में है।

यदि पीटरसन अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हैं और शेष खिलाड़ी अपने नए कप्तान का साथ मन से देते हैं तो आने वाला सीजन इंग्लैंड के लिए शानदार होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?