जीत के साथ चाहते हैं समापन : पार्थिव

Webdunia
मंगलवार, 17 मई 2011 (23:30 IST)
कोच्चि टस्कर्स केरल के कार्यवाहक कप्तान पार्थिव पटेल ने आज कहा कि उनकी टीम के लिए अब भी प्लेआफ में पहुंचने की बेहद मद्धिम संभावनाएं बची हैं और टीम अपने आखिरी लीग मैच में जीत की पूरी कोशिश करेगी।

पार्थिव ने कहा ईमानदारी से कहें तो हमारे लिए अब भी प्लेआफ की कुछ संभावनाएं बची हैं। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा हमारे पास ज्यादा स्टार नहीं हैं फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने कई मैचों में बहुत अच्छा तो कुछ में काफी खराब प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि नियमित कप्तान महेला जयवर्द्धने के टीम में नहीं होने और चेन्नई की पिच के स्पिनरों के लिए मददगार होने के कारण अंतिम एकादश में कुछ परिवर्तन किए जाएंगे। उन्होंने गेंदबाजी में आरपी सिंह और शांतकुमारन श्रीसंथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्योफ लॉसन की देखरेख में दोनों ने काफी सुधार किया है और टीम के लिए काफी मददगार हो गए हैं।

पिछले तीन सत्रों में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके पार्थिव ने कहा कि कोच्चि टीम में वह बदली भूमिका में है ं, इसलिए इस बार वह कम रन बना सके हैं।

उन्होंने कहा चेन्नई में मेरा रोल सलामी बल्लेबाज का था लेकिन यहां मैं निचले क्रम में उतर रहा हूं। मैंने यह साबित कर दिया है कि मैं हर क्रम में बल्लेबाजी कर सकता हूं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में बुलाए गए पार्थिव ने कहा लंबे समय बाद वापसी कर मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है। मैं आगे भी बढ़िया प्रदर्शन कर इस मौके को लपकना चाहूंगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?