Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूरी तरह से तैयार है 'चिन्नास्वामी':कुंबले

हमें फॉलो करें पूरी तरह से तैयार है 'चिन्नास्वामी':कुंबले
बेंगलुरू , मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (17:49 IST)
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भरोसा दिलाया है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम यहाँ होने वाले विश्वकप के पाँचों मैचों और दो अभ्यास मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का अभ्यास मैच 13 फरवरी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। कुंबले ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केएससीए मैचों की मेजबानी करने के लिए हर तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि हम प्रशासनिक नजरिए से अभ्यास मैचों को भी विश्वकप मैचों की तरह की देखकर काम कर रहे हैं। ड्रेसिंग रूम का लेआउट हालाँकि पहले जैसा ही है लेकिन हमने इसमें थोड़े बदलाव किए हैं। कुंबले ने कहा 'हमारे सामने कम समय और सीमित जगह जैसी कई समस्याएँ थीं इसलिए हम ज्यादा बदलाव नहीं कर सके। इसके बावजूद संघ ने सभी आवश्यक काम पूरे कर लिए हैं।'

उन्होंने स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के बारे में कहा 'विश्वकप के करीब दो वर्ष बाद हम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65000 से 70000 के बीच करने पर काम शुरू करेंगे। उम्मीद है कि विश्वकप पूरा होने से पहले हम इस संबंध में योजना बना लेंगे और स्टेडियम में धीरे-धीरे बदलाव लाना शुरू कर देंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi