Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रॉड को याद कराया लाहौर हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंगोला
लंदन , सोमवार, 11 जनवरी 2010 (17:57 IST)
अंगोला में टोगो की फुटबॉल पर हुए हमले ने आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड को फिर से पिछले साल लाहौर में हुए आतंकवादी हमले की ‘खौफनाक यादें’ ताजा करा दी और उन्हें लगता है कि खिलाड़ी आतंकवादी हमले का कमजोर निशाना बनते जा रहे हैं।

टोगो के सदमे में पड़े फुटबॉलरों की परेशान करने वाली फोटो को देखकर इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर काफी झटका लगा है। टोगो टीम के खिलाड़ी अंगोला में अफ्रींस नेशनंस कप में भाग लेने लिए जिस बस से जा रहे थे, उस पर बंदूकधारियों ने गोलियाँ बरसा दी थी।

ब्रॉड ने कहा कि कैबिंडा में जो कुछ भी हुआ, यह एक भयानक त्रासदी है और मैं टोगो बस में सवार सभी खिलाड़ियों की हालत जान सकता हूँ। मैं एमानुअल एडबेयर और अन्य से सहानुभूति रखता हूँ। मैं समझ सकता हूँ कि वे किस दौर से गुजर रहे हैं। इससे लाहौर हमले की खौफनाक यादें फिर ताजा हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi