इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा है कि श्रीलंका के पहली टेस्ट सिरीज में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की अनुपस्थिति के बावजूद श्रीलंकाई टीम एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
गत वर्ष क्रिकेट से संन्यास ले चुके मुरलीधरन ने अपने टेस्ट कैरियर के कुल 800 विकेट में से 112 विकेट अकेले इंग्लैंड के खिलाफ झटके थे।
इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सिरीज में श्रीलंका की ओर से चोटिल एंजेलो मैथ्यूज, चामिंडा वास और लसित मलिंगा भी नहीं होंगे। इसके बावजूद बेल ने कहा श्रीलंकाई टीम में बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता है।
मुरली के बगैर टीम का सामना करना अलग अनुभव होगा। उन्होंने कहा उपमहाद्वीप की सभी टीमों में श्रीलंका के पास काफी अच्छे खिलाडी हैं। हालांकि इतने प्रतिभाशाली नहीं होते जितने भारत के खिलाड़ी होते हैं लेकिन उनमें जीतने की अद्म्य लालसा होती है और इसलिए यह मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है।
बेल ने कहा श्रीलंका में कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ी हैं जो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। वहीं टीम में मुरलीधरन की अनुपस्थिति के कारण स्पिनर अजंता मेंडिस पर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने और अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव होगा।
पिछले महीने घरेलू मैच में समरसेट की ओर से मेंडिस के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद बेल ने कहा कि इससे मेंडिस की असली प्रतिभा का आंकलन नहीं किया जा सकता है। (वार्ता)