हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू हो रही एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ सकता है।
भारत इस समय वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच महज एक अंक का फासला है और सीरीज में एक मैच के अंतर से भी जीतने पर भारत आगे निकल सकता है।
श्रृंखला के दौरान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथियों के पास रैंकिंग सुधारने का मौका है। रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के बीच भी अगले बुधवार से जंग छिड़नी है।
आईसीसी की वनडे प्लेयर्स रेंकिंग में शीर्ष पंद्रह बल्लेबाजों में सिंह धोनी समेत तीन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, गौतम गंभीर और सुरेश रैना शामिल हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट चौथे स्थान पर हैं और ये सभी रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंग़े। (वार्ता)