Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन, द्रविड़ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की होड़ में

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
नई दिल्ली , शनिवार, 9 जनवरी 2010 (21:26 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ मौजूदा दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की होड़ में शामिल हैं।

दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की होड़ में सचिन और द्रविड़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग, करिश्माई लेग स्पिनर शेन वार्न, ओपनर मैथ्यू हेडन, विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ शामिल हैं।

इस होड़ में श्रीलंका के विश्व रिकॉर्डधारी ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, मौजूदा कप्तान कुमार संगकारा और बल्लेबाज माहेला जयवर्धने, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और रन मशीन मोहम्मद यूसुफ, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपाल तथा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ और ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी शामिल हैं।

खेल वेबसाइट क्रिकइंफो की जूरी ने दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए इन खिलाड़ियों का चयन किया है। विजेता की घोषणा 13 जनवरी को की जाएगी। जूरी में तीस खिलाड़ियों, कमेंटेटरो तथा क्रिकेट लेखकों को शामिल किया गया था। हरेक को मौजूदा दशक के अपने सर्वश्रेष्ठ तीन क्रिकेटरों को चुनना था और उन्हें नंबर एक, दो और तीन का क्रम देना था।

जूरी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और संजय मांजरेकर, इंग्लैंड के टोनी ग्रेग, ज्योफ बायकाट और ग्राहम कूच, ऑस्ट्रेलिया के इयान चैपल, जॉन बुकानन और ज्याफ लासन, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो और डेनियल विटोरी, पाकिस्तान के रमीज राजा, मुश्ताक अहमद और रशीद लतीफ, कमेंटेटर हर्ष भोगले और आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले शामिल हैं।

भारत की मौजूदा दशक में विदेशी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज में कई यादगार टेस्ट जीतों में सूत्रधार रहे द्रविड़ ने इस दौरान 103 टेस्टों में 54.85 के प्रभावशाली औसत और 22 शतकों की मदद से 8558 रन बनाए, जबकि वनडे में इन्होंने 231 मैचों में 7295 रन बनाए।

टेस्ट और वनडे के विश्व रिकॉर्डधारी सचिन ने इस दशक में 89 टेस्टों में 53.20 के औसत और 21 शतकों की मदद से 7129 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 211 मैचों में 46.68 के औसत और 21 शतकों की मदद से 8823 रन बनाए। इस दशक में उनका सर्वश्रेष्ठ टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 54.67 और ऑस्ट्रेलिया में औसत 66.07 रहा। उन्होंने इस दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक भी बनाए जबकि 2003 के विश्वकप में वह टॉप स्कोरर रहे।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके वार्न ने इस दशक में 65 टेस्टों में 357विकेट और 61 वनडे में 81 विकेट हासिल किए जबकि मुरली ने इस दौरान 84 टेस्टों में 565 विकेट और 205 वनडे में 335 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज मैकग्रा ने 66 टेस्टों में 297 विकेट और 149 वनडे में 234 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग मौजूदा दशक में दोनों तरह की क्रिकेट में 9000 रन पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस दौरान 106 टेस्टों में 9389 रन और 239 वनडे में 9103 रन बनाए। इस दशक में पोंटिंग ने 32 टेस्ट और 23 वनडे शतक भी बनाए।

खेल से संन्यास ले चुके पूर्व कैरेबियाई कप्तान लारा ने इस दशक में 400 रन की सबसे बडी टेस्ट पारी खेलने के अलावा 66 टेस्टों में 6380 रन और 137 वनडे में 4239 रन बनाए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम ने 62 टेस्टों में 5113 रन और 178 वनडे में 5264 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने 96 टेस्टों में 8364 रन और 148 वनडे में 5847 रन बनाए। उन्होंने 29 टेस्ट शतक बनाने के अलावा 10 वनडे शतक भी बनाए। इसके अलावा उन्होंने दशक का दूसरा सर्वाधिक टेस्ट स्कोर भी बनाया।

दशक के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 91 टेस्ट में 5130 रन और 211 वनडे में 7243 रन बनाए। विकेट के पीछे उन्होंने टेस्ट में 397 शिकार और वनडे में 472 शिकार किए।

श्रीलंका की रन मशीन जयवर्धने ने इस दशक में 374 रन की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने के अलावा 95 टेस्टों में 8187 रन और 275 वनडे में 7676 रन बनाए। माहेला ने इस अवधि में 25 टेस्ट और नौ वनडे शतक जमाए। उनके हमवतन संगकारा ने 88 टेस्टों में 7549 रन बनाने के साथ 262 वनडे में 7878 रन बनाए। संगकारा ने विकेट के पीछे टेस्ट में 177 और वनडे में 313 शिकार किए। संगकारा ने इस दौरान 21 टेस्ट और 10 वनडे शतक बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 78 टेस्टों में 6354 रन बनाने के अलावा 149 वनडे में 5613 रन भी बनाए हैं। उन्होंने इस दशक में दक्षिण अफ्रीका को 33 टेस्टों और 74 वनडे में जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई ऑलराउंडर कैलिस ने 100 टेस्टों में 8552 रन बनाने के अलावा 205 विकेट और 218 वनडे में 7859 रन के साथ-साथ 192 विकेट भी हासिल किए। कैलिस ने 27 टेस्ट और 11 वनडे शतक भी बनाए।

वेस्टइंडीज के चंद्रपाल ने 86 टेस्टों में 6435 रन और 165 वनडे में 5709 रन बनाए हैं। चंद्रपाल का 2007-08 के बीच 13 टेस्टों में 100 से अधिक का औसत रहा था। इस दशक में उन्होंने 19 टेस्ट शतक और आठ वनडे शतक बनाए।

पाकिस्तान की रन मशीन कहे जाने वाले मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में विश्व रिकॉर्ड 1788 रन बनाने के साथ-साथ इस दशक में 70 टेस्टों में 6356 रन और 246 वनडे में 8494 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 23 शतक और वनडे में 13 शतक बनाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi