sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिडनी टेस्ट में हार 'डरावने सपने' की तरह-कामरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कामरान अकमल
लाहौर , सोमवार, 11 जनवरी 2010 (14:37 IST)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि सिडनी टेस्ट में हार उनके लिए किसी 'डरावने सपने' की तरह है, जिससे वह जल्दी से जल्दी उबरना चाहते हैं।

कामरान ने 'द न्यूज' से कहा कि यह मेरे करियर का सबसे खराब प्रदर्शन था। यह मेरे लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं है। मैं जल्दी से जल्दी इससे उबरना चाहता हूँ ताकि नए संकल्प के साथ सारा ध्यान अपना करियर संवारने पर लगा सकूँ।

कामरान ने सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार अहम कैच टपकाए। इनमें से तीन कैच माइकल हसी के थे, जिन्होंने नाबाद 134 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।

पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 176 रन बनाने थे लेकिन टीम 36 रन से मैच हार गई। इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।

कामरान ने कहा मैं जानता हूँ कि टीम को मेरी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन कोई जानबूझकर ऐसी भूल नहीं करता है। मैं अपने प्रदर्शन पर शर्मिंदा हूँ और देशवासियों से माफी माँगता हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जल्द ही फार्म में वापसी करूँगा और देश के बेहतर प्रदर्शन करूँगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi