भारत-कनाडा असैन्य परमाणु करार जल्द

Webdunia
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (12:15 IST)
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने भारत के साथ असैन्य परमाणु समझौता कुछ ही सप्ताह में होने का विश्वास जताते हुए कहा है कि अतीत के पूर्वाग्रहों को इसमें बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कनाडा भारत के साथ असैन्य परमाणु करार करने के लिए उत्सुक है और इस बारे में उनके देश में कुछ विरोध होने के बावजूद परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है।

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के साथ हार्पर ने मंगलवार को बातचीत की थी। कनाडाई प्रधानमंत्री ने एनडीटीवी को बताया कि हम करार पूरा करने को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब भी कुछ काम करना बाकी है।

इस करार को लेकर बाधाओं के बारे में पूछे जाने पर हार्पर ने बताया-मुझे नहीं लगता कि कुछ ऐसा है, जिसे हल नहीं किया जा सकता। मैं और प्रधानमंत्री सिंह अगले कुछ सप्ताह में इस बारे में गहराई से विचार करने के लिए सहमत हैं कि क्या कोई बाधा है और अगर है तो उसे कैसे दूर किया जा सकता है।

क्या हार्पर को तमाम मुद्दों के हल की उम्मीद है। उन्होंने कहा मैं ऐसी उम्मीद करूँगा। हमारी सरकार इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और भारतीय पक्ष की ओर से भी यही बात है।

अमेरिका, फ्रांस और रूस जैसे देशों ने भारत के साथ परमाणु करारों पर हस्ताक्षर की पहल कर दी है। इस बारे में पूछे जाने पर हार्पर ने कहा कि कनाडा इस अंतराल को दूर करने के लिए चिंतित है।

हार्पर ने कहा कि कनाडा दुनिया में सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश है और कुछ देशों की तुलना में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता रखता है।

भारत में परमाणु प्रतिष्ठानों की, खास कर उग्रवादी हमले के खतरे के संदर्भ में सुरक्षा को लेकर कनाडा में चिंता का जिक्र किए जाने पर हार्पर ने कहा कुछ विरोध तो है, लेकिन उन्होंने इस विरोध को खारिज करते हुए कहा कि यह 1970 के दशक से पहले ही ले जाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री का तात्पर्य इस बात से था कि 1974 में भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद कनाडा ने उस पर यह आरोप लगाते हुए परमाणु संबंध समाप्त कर लिए थे कि नई दिल्ली ने कनाडा से मिली विखंडनीय सामग्री का इस्तेमाल कर परमाणु बम तैयार किया था।

हार्पर ने कहा भारत को छोड़ कर उभरती दुनिया में कोई सुरक्षित स्थान नहीं है। जैसा आप कह चुके हैं कि हमारे बड़े सहयोगियों ने भारत के साथ परमाणु सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अगर हमारे सहयोगियों के लिए यह अच्छा है तो हमारे लिए भी यह अच्छा है।

हार्पर ने स्पष्ट किया कि वे भारत और कनाडा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण भावी परमाणु सहयोग में अतीत की चिंता और आशंकाओं को बाधक नहीं बनने देंगे।

भारत-कनाडा परमाणु सहयोग के लाभ के बारे में जिक्र कर रहे हार्पर ने कहा कि उनका देश अपूर्व ऊर्जा का स्रोत है, लेकिन उनका बाजार छोटा ह ै, जबकि भारत एक विशाल देश है, उसका बाजार विकसित हो रहा है लेकिन उसके पास ऊर्जा संसाधनों की कमी है।

पिछले दिनों एफबीआई ने भारत में हमला करने का षड्यंत्र रचने के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कनाडा के एक नागरिक तहव्वुर राणा को गिरफ्तार किया था। इस बारे में हार्पर ने वादा किया कि उनका देश भारत और अमेरिका के साथ गहन सहयोग करेगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

शहरी गैस कंपनियों पर कसा शिकंजा, एक समान रेट पर मिलेगी पाइपलाइन से रसोई गैस

उत्तराखंड का निवेश उत्सव एक्स पर पहले नंबर हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया यूसर्ज ने CM धामी को बताया कुशल प्रशासक

रांची को मिलेगी विकास की सौगात, हेमंत सोरेन ने दी दो फ्लाईओवर और सड़क को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला