इंग्लिश क्लबों के विदेशी मालिक-ब्लाटर

Webdunia
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2008 (14:16 IST)
इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के क्लबों को विदेशियों के खरीदने से फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर अधिक प्रभावित नहीं हैं। ब्लाटर ने यूरोपीय संसद में कहा कि यहाँ कुछ तो गलत है।

फिलहाल प्रीमियर लीग के सात क्लब के मालिक विदेशी हैं, जिसमें चेल्सी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, लीवरपूल, एस्टन विला, पोर्ट्समाउथ, मैनचेस्टर सिटी और फुलहम शामिल हैं।

ब्रिटिश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फुटबॉल संघ से अपील की कि क्लबों को कौन खरीद सकता ह ै, इस बारे में नियम कड़े करें। ब्लाटर ने कहा क ि मेरे पास इसका कोई इलाज नहीं है।

पिछले साल शीर्ष अधिकारियों ने कहा था कि विदेशी स्वामित्व ने प्रीमियर लीग को नई बुलंदी दी है, लेकिन ब्लाटर ने सोमवार को कहा कि अब बहुत ज्यादा हो चुका है।

उन्होंने कहा क ि सिर्फ अमेरिकी निवेशक ही नहीं आ रहे हैं, अरब के निवेशक भी आ रहे हैं। हमने थाईलैंड के निवेशक क ो भी देखा और अब वह वापस जा रह े है ं । उन्होंने कहा कि अब आप टीम को ऐसे बेच रहे हैं जैसे कमीज या कुछ और बेच रहे हों।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?