सेंट हिलेयर पहुँचा बेटन रिले का सफर

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2009 (01:11 IST)
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के ल ि ए 29 अक्टूबर को शुरू हुआ बेटन रिले का सफर आगे बढ़ता हुआ इंग्लैंड स्थित जर्सी के सेंट हिलेयर पहुँच गया है।

सेंट हिलेयर के लैंगफोर्ड पूल में भारी संख्या में लोगों ने बेटन का स्वागत किया और दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकानाएँ दी। जर्सी में हालाँकि बारिश और तेज हवाएँ चल रही थी लेकिन खराब मौसम का लोगों के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा।

जर्सी शूटिंग एसोसिएशन के सदस्यों की मौजूदगी में राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता खिलाड़ी क्लिफ मेलैट ने किंग जार्ज द्वितीय की प्रतिमा के सामने बेटन को ग्रहण कर इसका सफर आगे बढ़ाया। क्लिफ 1974 से राष्ट्रमंडल खेलों में खिल ाड़ी या खेल अधिकारी के तौर पर जर्सी का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

यहाँ बेटन की शुरूआत कोबियन लाइट हाउस से शुरू हुई। जहाँ से इसे जर्सी बाउल सेंटर तक ले जाया गया। हालाँकि बेटन को पहले लोग पैदल लेकर चल रहे थे लेकिन दो किलोमीटर के बाद मौसम खराब हो जाने के कारण बेटन को कार से आगे ले जाया गया।

जर्सी के एक बड़े खेल स्थान लान बाल सेंटर में बेटन के आगमन पर लोगों ने खुशी जताई। टाउन हाल की तरफ जाने से पहले बेटन ने वहाँ के कई स्कूलों को भी अपने सफर में शामिल किया।

इसके बाद बेटन को बेलिफ मंडल की तरफ से रवाना किया गया, जहाँ पर बेलिफ के माइकल बर्ट ने राष्ट्रमंडल खेल टारगेट शूटिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बेटन का स्वागत किया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?