Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब 'अदालत' सप्ताह में दो बार

हमें फॉलो करें अब 'अदालत' सप्ताह में दो बार
सोनी टेलीविजन ने सप्ताहांत को एक्शन से भरपूर बनाने के लिए लोकप्रिय कानूनी ड्रामा शो "अदालत" का प्रसारण सप्ताह में दो बार करने का फैसला किया है। यह शो रोनित रॉय द्वारा अभिनीत चरित्र केडी पाठक के इर्द-गिर्द घूमता है।

केडी पाठक एक गैर पारंपरिक तरह का वकील है जो मुकदमे की तह में जाकर इसे ऐसा आयाम देता है कि दर्शक सोच भी नहीं पाते। 18 जून से अदालत का प्रसारण सप्ताह में दो बार एक खास एपिसोड के साथ शुरू होगा। इसमें रोनित रॉय की दोहरी भूमिका होगी।

वकील केडी पाठक अदालत में अपने एक हमशक्ल आरोपी, जो एक बड़ा व्यवसायी है, को हत्या के आरोप में सजा दिलाने की कोशिश करेगा। सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के प्रोग्रामिंग हेड अजय भालवणकर ने कहा कि इस शो का स्क्रीनप्ले ताजगी भरा है और यह हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगा। इसे सप्ताहांत के प्राइम टाइम स्लॉट में लाँच कर एक प्रयोग किया है। दर्शकों में इस शो की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है, इसलिए इसका प्रसारण सप्ताह में दो बार किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi