Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेडी-टू-ईट के रूप में 6 दिन देंगे मुरमुरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें राज्यमंत्री
धार , शनिवार, 24 दिसंबर 2011 (00:47 IST)
प्रदेश के आँगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 साल तक के बच्चों को सुबह के नाश्ते में 3 प्रकार का मुरमुरा व्यंजन मिलेगा। रेडी-टू-ईट के रूप में नमकीन, मीठा एवं खट्टा-मीठा मुरमुरा बच्चों को सप्ताह में 6 दिन दिया जाएगा। यह मुरमुरा स्वास्थ्यवर्धक है जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया इसका विरोध कर इसे भ्रष्टाचार के पेट से निकली योजना बता रहे हैं जबकि मैंने पूरे विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त कर नियमों में संशोधन किए जाकर कमीशन प्रथा बंद करवाई। पहले खरीदी प्रदेश स्तर पर थी, अब जिला स्तर पर होगी। साझा चूल्हा से लेकर सभी पैसे खाते में जमा होते हैं।


यह बात शुक्रवार को प्रदेश की महिला और बाल विकास राज्यमंत्री रंजना बघेल ने धार जिले के मनावर तहसील मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 हजार में से 78 हजार 800 आँगनवाड़ियों को ऑनलाइन किया गया है। सभी जेडीए और सीडीपीओ की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए जा रहे हैं। कुपोषण मामले में कहा कि मप्र भारत का पहला प्रदेश है, जहाँ 249 एनआरसी के माध्यम से 55 हजार बच्चों का कुपोषण दूर किया है। अटल बाल आरोग्य मिशन के अंतर्गत 88 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। 20 करोड़ जिलों को भेज दिए गए हैं।


रोड़ा अटकाते हैं भूरिया

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केन्द्र में मंत्री रहे हैं, परंतु आदिवासी जिलों के लिए कोई भी योजना लागू नहीं कर पाए। वे संवैधानिक पदों पर रहते हुए भी जनहित के कार्यों में रोड़ा अटकाते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने भी महिला बाल विकास की योजनाओं को सराहा तथा अच्छे कार्य करने पर बधाई दी।


राज्यमंत्री ने अपनी निधि से शरीकपुरा में पुलिया निर्माण हेतु 12 लाख 31 हजार, मोहाली-उदयपुर मार्ग पर रपट सह पुलिया निर्माण हेतु 12.42 लाख, ब्राह्मणपुरी मोहाली नाले पर पुलिया निर्माण हेतु 16.56 लाख, मोहाली-मुराड़ मार्ग पर पुलिया निर्माण हेतु 15.34 लाख , ब्राह्मणपुरी-देवरा मार्ग पर स्टॉपडेम निर्माण हेतु 21 लाख, दसवी नाले पर स्टॉपडेम के लिए 24 लाख व बीआरजीएफ मद के अंतर्गत धनखेड़ी-लुन्हेरा मार्ग पर मंडावदी नदी पर पुलिया निर्माण हेतु 96.62 लाख के साथ ही मनरेगा के अंतर्गत बोहारला के मालपुरा में निस्तार तालाब निर्माण हेतु 17.70 लाख की लागत से कार्य होगा।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi