नई ह्युंडई एक्सेंट : कॉम्पेक्ट सिडान का नया अवतार
भारत में कॉम्पेक्ट सिडान कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने फरवरी 14 के अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट का नया मॉडल लांच किया था। अब यह बिक्री के लिए भी तैयार है।
एक्सेंट ह्युंडई की एक बेहद सफल कार रही है और इसका नया मॉडल इस श्रेणी में निकटतम प्रतिद्वंदी मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और टाटा जेस्ट को टक्कर देने के लिए ह्युंडई के खास फीचरों सहित बाजार में उतारा गया है।
अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स....
एक्सेंट को डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में पेश किया गया है। ह्युंडई ने इस कार की कीमत 4.66 लाख रुपए से लेकर 7.38 लाख रुपए के बीच निर्धारित की है।