इनकम टैक्स का ईमेल तो नहीं मिला आपको?

- मोहन लाल शर्मा (दिल्ली)

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2013 (19:52 IST)
BBC
सुनहरा झांसा नहीं है। खुद भारत सरकार के इन्कम टैक्स विभाग की तरफ से है। मेल का आईडी, डिजाइन और प्रारूप बिलकुल सरकारी है और एकबारगी अच्छे- अच्छे भी धोखा खा सकते है। ईमेल में कहा गया है कि आयकर विभाग आपको आपका बकाया रिफंड करना चाहता है। हो सकता है कि मेल देखते ही आप के भीतर खुशी की लहर दौड़ जाए, लेकिन ये एक और झांसा है।

इस मेल की भाषा कुछ इस तरह की होती है कि आयकर विभाग ने आपके पिछले सालों के भुगतान पर गौर किया है, विस्तृत समीक्षा के बाद पाया गया है कि विभाग का आपको कुछ रिफंड देय है। मेल में लिखा होता है कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी हमें मुहैया कराएं, ताकि विभाग आपको बकाया रकम आपको वापस कर सके।

मेल के लिंक पर क्लिक करने पर पहले तो आयकर विभाग का पन्ना खुलता है और यहीं आपसे अपना बैंक चुनने के लिए कहा जाता है।
BBC

सावधान रहें : खबरदार होने की जरूरत यहीं पर है। जैसे ही आप अपना बैंक चुनते हैं तो बैंक का पन्ना खुलता है जहां आपको तमाम पासवर्ड या पिन नंबर भरने पड़ते हैं।

चार्टर्ड एकांउटेंट कुलदीप सिंह कहते हैं, 'पिछले कुछ महीनों में उनके कुछ क्लाइंट्स के पास ऐसे ईमेल आए हैं जिसमें आयकर विभाग ने उपभोक्ता को अपनी देनदारी की बात कही है। पर सवाल ये है कि जब देनदारी है ही नहीं तो भला विभाग पैसे क्यों देगा।'

कुलदीप ये भी कहते हैं कि उन्होंने अपने क्लाइंट के कहने पर उनके टैक्स के पुराने ब्यौरे देखे और पाया कि विभाग की ओर से कोई भी देनदारी बकाया नहीं है।

एक अन्य चार्टेड एकाउंटेंट अनुज कहते हैं कि 'आयकर विभाग इस तरह से कभी भी ईमेल नहीं भेजता है। अगर आपका रिफंड देय है भी, तो विभाग आपको लिखित नोटिस आपके रजिस्टर्ड पते पर भेजेगा। न कि ईमेल के जरिए आपसे बैंक डिटेल्स मांगेगा।' यही नहीं, अगर आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं तो इससे पहले कि होमपेज खुले, ग्राहकों के लिए संदेश नजर आता है, जिसके मुताबिक विभाग किसी भी करदाता के बैंक, क्रेडिट कार्ड या फिर अन्य किसी वित्तीय खाते के पिन नंबर, पासवर्ड कभी नहीं मांगता है।

आयकर विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वो इस तरह के जानकारी मांगने वाले ईमेल का जवाब न दें।
BBC

भरोसे से खिलवाड़ : ऐसे मामलों में नकली की पहचान बेहद मुश्किल है। पर पैसे किसे बुरे लगते हैं। खासतौर पर तब जब इन्कम टैक्स वाले वापस कर रहे हों। मेल पर भरोसा कर उपभोक्ता लॉग इन कर रहे हैं और उनके पासवर्ड चोरी हो रहे हैं।

आई टी विशेषज्ञ विश्वनाथन कहते हैं, 'इस तरह के मेल स्पैम हैं। स्पैम का मतलब है कि एक ही आईपी एड्रेस से हजारों लोगों को मेल भेजना। इस तरह के मेल का जवाब देने पर जब आप पासवर्ड भरने लगते हैं तो वो हैकर कीलॉगर के जरिए आपके गोपनीय पासवर्ड हासिल कर लेता है, इसके बाद मौका लगने पर वो इनका दुरुपयोग कर आपका खाता खाली कर सकता है।'

इसी तरह, तमाम लोगों के पास ऐसे मेल या एसएमएस भी आते हैं, जिनमें उन्हें करोड़ों रुपए की लॉटरी जीतने का झांसा दिया जाता हैं। लॉटरी की रकम पाने के लिए लोगों से वादा किया जाता है कि अमुक धनराशि अमुक खाते में जमा करने के बाद उन्हें उनकी सारी रकम मिल जाएगी। कई लोग इन शातिरों की चालबाजी में फंस भी जाते हैं और करोड़ों की रकम पाने की लालच में अपनी जमा पूंजी भी गंवा देते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत