sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माता-पिता ने 'जला दिए' अपने छ: मासूम बच्चे

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्स
BBC
ब्रिटेन में छ: बच्चों की मौत के लिए उनके माता-पिता को ही दोषी करार दिया गया है। पिछले साल डर्बी में एक घर में आग लगने से इन छ: बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में बच्चों के माता-पिता के एक दोस्त को भी दोषी करार दिया गया है।

माइक फिलपॉट और पॉल मोसेल को नॉटिंघम की अपराध अदालत में आम राय से नरसंहार का दोषी करार दिया गया जबकि मैरीड फिलपॉट को जजों ने बहुमत के साथ दोषी ठहराया। माइक ने बच्चों के कमरे में आग लगाने की योजना अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड को फंसाने के लिए बनाई थी जो उन्हें छोड़कर चली गई थीं और बच्चों को अपने साथ ले गई थीं। माइक फिलपॉट आर्थिक फायदे के लिए बच्चों को अपने साथ रखना चाहते थे।

अदालत की सुनवाई के दौरान पता चला कि माइक फिलपॉट हिंसक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड लिजा विलिस को अपनी मर्जी से चलाते थे और इसीलिए बाद में उन्हें छोड़कर चली गईं।

नहीं देखा ऐसा मामला’ : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने अब तक जितने भी मामलों पर काम किया है, ये उनमें सबसे त्रासदीपूर्ण है। डर्बीशायर के सहायक चीफ कॉन्स्टेबल स्टीव कॉटरिल का कहना है कि वे छ: छोटे-छोटे बच्चे थे, जिन्हें पलने-बढ़ने का मौका दिया ही नहीं गया।

इनमें से पांच बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि छठे बच्चे की मौत तीन दिन बाद हुई। यह घटना 11 मई 2012 की है जब दस वर्षीय जेय फिलपॉट, नौ वर्षीय जॉन, आठ वर्षीय जैक, छ: वर्षीय जेसे और पांच वर्षीय जेडेन की आग के कारण मौत हो गई थी। मैरीड फिलपॉट के पिछले पति से 13 वर्षीय बेटे दुवायने ने तीन दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ा था।

सजा बुधवार को : आठ घंटों से कुछ कम समय तक चली सुनवाई के बाद इन तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया। जज जस्टिस थर्लवॉल ने कहा कि इन लोगों को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। कठघरे को छोड़ने के बाद माइक फिलपॉट को ये कहते हुए सुना गया कि अभी खत्म नहीं हुआ है।

जैसे ही अदालत ने अपना फैसला सुनाया तो मैरीड फिलपॉट फर्श की तरफ देखते हुए रोने लगीं और लगा कि वो अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश कर रही हैं।

क्या थी साजिश की वजह : पिछले साल तक 18 विक्टोरिया रोड पर स्थित घर में माइक, उनकी पत्नी मैरीड और उनके छ: बच्चों के अलावा माइक की गर्लफ्रेंड लीजा विलिस भी अपने पांच बच्चों के साथ रहती थीं जिसमें चार बच्चे उन्हें माइक से थे।

लेकिन पिछले साल फरवरी ने उन्होंने अपने पांच बच्चों के साथ घर छोड़ दिया। उन्होंने घर को छोड़ने की वजह माइक के खराब बर्ताव को बताया। अभियोजन पक्ष के वकील जेम्स हाउस का कहना है कि माइक फिलपॉट इस बात के लिए तैयार ही नहीं थे कि लीजा घर छोड़कर चली जाएं और अपने साथ पांच बच्चों को भी ले जाएं।

उन्होंने बताया कि वे चाहते थे कि लीजा विलिस वापस आ जाएं और उनके साथ बच्चे भी आएं। उन्होंने कई लोगों को बताया कि उन्होंने एक प्लान तैयार किया है। योजना यह थी कि लीजा या उनसे जुड़े किसी व्यक्ति को आग लगाने के मामले में फंसाया जाए।

एक जांच अधिकारी बताया कि माइक को कभी यह बात मंजूर ही नहीं थी कि लीजा अलग रहें क्योंकि उनके साथ पांच बच्चे भी गए और इस तरह उन्हें उनकी परवरिश के लिए मिलने वाले सरकारी राशि भी मिलनी बंद हो गई। लीजा के चले जाने से उनके उनकी अहंकार को चोट पहुंची, उन्हें मिलने वाले पैसे में कमी आई और सेक्स का एक रास्ता बंद हो गया जिसे लेकर वो जुनूनी रहे हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi