लीटर 1, किलोमीटर 111 वो भी डीजल से
, बुधवार, 13 मार्च 2013 (14:27 IST)
ये एक लीटर तेल में कितना चलती है या फिर ये कितना माइलेज देती है। ये सवाल भारत में बहुत मायने रखता है। फॉक्सवैगन की एक्सएल 1 गाड़ी एक लीटर डीजल में 111 किलोमीटर चलती है।
फॉक्सवैगन की एक्सएल 1 कार में दो लोग बैठ सकते हैं। ये कार हाइब्रिड है जिसमें 27 हार्सपॉवर के इलेक्ट्रिक इंजन के अलावा दो सिलेंडर का डीजल इंजन भी लगा है जिसकी ताकत 47 बीएचपी है।