Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दृश्यम क्यों नहीं हुई हिट?

हमें फॉलो करें दृश्यम क्यों नहीं हुई हिट?
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत कम रहा। जितनी फिल्म को प्रशंसा मिली उतनी सफलता नहीं मिली। किसी तरह से यह फिल्म अपनी लागत निकाल पाएगी। सत्तर करोड़ रुपये में निर्मित 'दृश्यम' को लगभग 35 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स से मिले। यदि ये अधिकार नहीं बिकते तो फिल्म फ्लॉप रहती। इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 70 करोड़ के आसपास रह सकता है जो कि अजय देवगन जैसे सितारे की मौजूदगी को देखते हुए कम है। क्यों बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही 'दृश्यम'। पेश है चार कारण : 
नंबर एक : फिल्म का टाइटल
दृश्यम एक थ्रिलर मूवी है और फिल्म में यह रोमांच नजर भी आता है, लेकिन फिल्म का शीर्षक इसके साथ न्याय नहीं करता। यह दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है और उसी नाम से फिल्म को हिंदी में भी जारी कर दिया गया है। ज्यादातर लोगों को टाइटल समझ में ही नहीं आया। टाइटल से इस बात की झलक मिलती है कि यह एक थ्रिलर मूवी होगी, लिहाजा फिल्म की ओपनिंग बेहद प्रभावित हुई। 

नंबर दो : बाहुबली और बजरंगी भाईजान 
बजरंगी भाईजान और दृश्यम की रिलीज के बीच दो सप्ताह का गैप रखा गया था। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह गैप तीन सप्ताह का होना चाहिए था क्योंकि बजरंगी भाईजान के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के पूरे अवसर थे। हुआ भी ऐसा ही। बजरंगी के दो सप्ताह बाद दृश्यम आ गई, लेकिन लोग 'बजरंगी' देखने के मूड में थे। बाहुबली को तो किसी ने गिना भी नहीं था, लेकिन इस फिल्म ने कमाल की सफलता हासिल की। बजरंगी के बाद लोगों की दूसरी पसंद बाहुबली थी और ऐसे में दृश्यम तीसरी पसंद बन गई। ज्यादातर लोगों ने दो फिल्में देख ली तो वे चाह कर भी 'दृश्यम' देखने के लिए सिनेमाघर नहीं पहुंचे क्योंकि सिनेमाघरों की टिकट दरें बहुत महंगी है और ऐसे में महीने भर के भीतर एक आम आदमी तीन फिल्म देखने लिए सिनेमाघर नहीं जा सकता है। साथ ही बजरंगी और बाहुबली के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए दृश्यम को कम शो मिले और इसका सीधा असर दृश्यम के व्यवसाय पर पड़ा। 
webdunia
 
 

नंबर तीन : प्रचार में खाई मात
फिल्म की पब्लिसिटी पर पैसा तो खर्च किया गया, लेकिन बात दर्शकों तक नहीं पहुंची। फिल्म की खास पब्लिसिटी रिलीज डेट के दो सप्ताह पहले जोरदार तरीके से की जाती है। लेकिन चारों ओर बाहुबली और बजरंगी भाईजान का इतना शोर था कि दृश्यम की आवाज ही नहीं सुनी गई। लोग सिर्फ बजरंगी और बाहुबली के बारे में जानना चाहते थे और दृश्यम की आवाज शोर में दब गई। 
webdunia
 

नंबर चार : न हिट संगीत न नामी हीरोइन
भले ही कुछ लोग इस बात को स्वीकार नहीं करें, लेकिन आज भी आम दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में हिट गाने और लोकप्रिय चेहरे की खास जरूरत होती है। फिल्म का बजट ज्यादा हो तो यह बात और भी जरूरी हो जाती है। दृश्यम का संगीत कमजोर था और एक भी ऐसा गाना नहीं था कि दर्शकों के मन में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा हो। सिर्फ अजय देवगन ही ऐसा चेहरा फिल्म में नजर आते हैं जो भीड़ खींचने में सक्षम हैं, लेकिन उनके साथ यदि लोकप्रिय हीरोइन भी होती तो दृश्य कुछ और हो सकता था। श्रिया सरन से ज्यादा लोग परिचित नहीं हैं। तब्बू नि:संदेह अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन उनकी स्टार वैल्यू बहुत कम है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi