Dharma Sangrah

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी क्यों फ्लॉप हुई: 5 बड़ी गलतियाँ जिनसे डूबा वरुण-जान्हवी का जहाज

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 (17:31 IST)
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दशहरे पर रिलीज हुई, लेकिन 5 दिनों में सिर्फ 35.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक-कॉमेडी दर्शकों को हंसा या जोड़ नहीं पाई। कमजोर कहानी, फीकी एक्टिंग और बेमजा स्क्रीनप्ले ने इसे फ्लॉप बना दिया। आइए जानते हैं वे 5 कारण जिनसे दर्शक फिल्म से दूर भागे।
 
1. कहानी पर यकीन करना मुश्किल
फिल्म की कहानी सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई। एक लड़का और एक लड़की शादी करने जा रहे हैं, लेकिन दोनों अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग पर अपने-अपने एक्स को बुला लेते हैं — यह विचार ही अविश्वसनीय लगता है। दर्शकों को यह सेटअप न तो तार्किक लगा और न ही भावनात्मक रूप से जुड़ पाया।
 
2. स्क्रीनप्ले में नहीं था एंटरटेनमेंट
कहानी को बचाने की उम्मीद थी कि शायद स्क्रीनप्ले इसे मनोरंजक बना दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न कॉमेडी ने हंसाया, न रोमांस ने छुआ। हर सीन नीरस लगा और फिल्म आगे बढ़ने के बजाय खिंचती चली गई। दर्शकों ने कहा कि फिल्म में "कुछ भी नया" देखने को नहीं मिला।
 
3. गलत कास्टिंग का असर
कहानी में वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपने-अपने एक्स के पीछे दीवाने दिखते हैं, लेकिन जिन रोल्स में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ को लिया गया है, वे स्टार पावर के लिहाज से कमजोर हैं। यह प्रेम-त्रिकोण तब प्रभावी होता जब इन किरदारों में ज्यादा मजबूत या लोकप्रिय चेहरे होते। कमजोर कास्टिंग ने फिल्म का इमोशनल कनेक्शन तोड़ दिया।
 
4. वरुण और जान्हवी की फीकी एक्टिंग
वरुण धवन ने इस बार भी वही एक्सप्रेशन और वही अंदाज दोहराया जो वे पिछली फिल्मों में दिखा चुके हैं। वहीं, जान्हवी कपूर का अभिनय भावनात्मक गहराई से रहित लगा। दोनों के बीच की केमिस्ट्री कृत्रिम और असहज लगी। न दर्शकों को हंसी आई, न दिल छुआ।
 
5. शशांक खेतान का कमजोर निर्देशन
निर्देशक शशांक खेतान ने इस बार बड़े सेट्स, महंगे कॉस्ट्यूम्स और भव्य गानों पर ज़ोर दिया, लेकिन कहानी और भावनाओं पर ध्यान नहीं दिया। वे अपने कलाकारों से भी ईमानदार परफॉर्मेंस नहीं निकलवा पाए। नतीजा — एक खूबसूरत लेकिन बेमकसद फिल्म जो दर्शकों के साथ कनेक्ट नहीं कर पाई।
 
चमक-दमक के बावजूद दिल नहीं जीत पाई फिल्म
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ देखने के बाद साफ है कि सिर्फ ग्लैमर और म्यूज़िक किसी फिल्म को हिट नहीं बना सकते। दर्शक अब कंटेंट की मांग करते हैं, और इस फिल्म में वही गायब था। वरुण-जान्हवी की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पिंक शॉर्ट टॉप में अवनीत कौर का बोल्ड बार्बी लुक, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

एसएस राजामौली की फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का धांसू फर्स्ट लुक रिलीज, साड़ी में दिखाया एक्शन अवतार

इंडियन आइडल 16: अभिषेक की आवाज़ ने जीता श्रेया घोषाल का दिल, तारीफ में कही यह बात

निर्देशक तुषार गोयल ने बताया क्यों बनाई 'द ताज स्टोरी', वेबदुनिया संग की खास बातचीत

धर्मेंद्र संग डांस करने के लिए सलमान खान ने किया घंटों इंतजार, फराह खान ने बताया 'दीवानगी दीवानगी' गाने की शूटिंग का किस्सा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

दिवाली पर लाल पटाखा बनीं शिल्पा शेट्टी, ग्लैमरस तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

दिवाली पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने फैंस को दिया गिफ्ट, बेटी दुआ का चेहरा किया रिवील, देखिए क्यूट तस्वीरें

ट्रेडिशनल लुक से पलक तिवारी ने जीता फैंस का दिल, दिवाली पर आप भी किजिए ट्राई

ईशा गुप्ता ने बोल्ड बिकिनी तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देखिए एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक

जब फिल्म के लिए कंडोम चाटते नजर आए थे राजकुमार राव, सीन को CBFC ने करवाया था डिलीट!

अगला लेख