डीके बोस के हिमायतियों से माफी सहित

दीपक असीम
PR
हमारी भाषा रोजमर्रा के कामकाज तक हमारा साथ देती है, मगर किसी पर गुस्सा आ जाए या किसी से प्यार हो जाए तो भाषा चुकने लगती है। गुस्से में हमें सूझ नहीं पड़ता कि क्या कहें। सो गालियाँ देने लगते हैं और वो सब कहने लगते हैं, जो बेतुका हो, बेसिरपैर हो, असंभव हो, हास्यास्पद हो। गुस्से में हमारी भाषा साथ ही नहीं देती।

जब किसी से मुहब्बत हो जाए तो हम कविता करने लगते हैं। गीत दोहराने लगते हैं। गुनगुनाने लगते हैं। प्यार सहित ऐसी कई भावनाएँ हैं, जिन्हें व्यक्त करने में भाषा साथ नहीं देती। सही शब्दों के अभाव में कई गालियाँ हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं। ऐसे ही शब्दों को फिल्मी गीतों में लाया जा रहा है और उसके लिए तर्क भी दिए जा रहे हैं।

फिल्म "देल्ही बेली" का गीत "भाग डीके बोस" को जिस तरह से गाया जाता है, वो एक गाली बन जाता है। गाली भी आनुप्रासिक..."भाग डीके बोस डी के"। इसके पक्ष में कहा जा रहा है कि ये तो आम लोगों की जुबान है। इसका विरोध करने वाले मध्यमवर्गीय लोग हैं, जो पाखंडी होते हैं। आम लोगों की भाषा को ये वर्ग कबूल नहीं करता वगैरह-वगैरह।

आम लोगों के बीच तो बहुत से ऐसे शब्द प्रचलित हैं, जो डीके बोस से भी बहुत आगे तक जाते हैं। क्या सभी को गीतों में लाया जाएगा। डीके बोस के पक्षधर कहेंगे कि हाँ जी उसमें क्या हर्ज है। उपन्यासों के पात्र गालियाँ देते ही हैं, मगर आम लोगों की ये भाषा कोई आम आदमी उनके ड्राइंग रूम में उनके घर की महिलाओं के सामने बोले तो? तब शायद वे आम आदमी का मुँह बंद कर दें।

आम आदमी की भाषा को मान्यता देने में कोई दिक्कत किसी को भी नहीं है। मगर दिक्कत यह है कि गालियाँ ऐसी क्यों हैं? किसी से नाराज होने पर उसे गलत कहा जाए, ये तो समझ में आता है। पर उसे "डीके बोस" कहना क्या है? इस तरह तो आप सभी स्त्रियों को नीचा दिखाते हैं। माँ-बहन की गाली भी बेतुकी और महिलाओं के लिए अपमानजनक हैं।

किसी आदमी ने यदि कुछ गलत किया है, तो उसकी माँ-बहन को क्यों बीच में लाया जाए? उसी एक कृत्य को क्यों याद किया जाए? इन गालियों को इसलिए मान्यता नहीं मिलनी चाहिए कि ज्यादातर गालियाँ महिला विरोधी हैं। महिलाओं को एक वस्तु की तरह समझने वाली मानसिकता से आती हैं।

सामान्य आदमी की भाषा का फिल्मों में स्वागत होना चाहिए मगर गालियों का नहीं। सेंसर बोर्ड ने डीके बोस जैसे गीत को पास कर दिया है, सो उससे गलती हुई है। हमें उसे याद दिलाना था।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

IIFA 2024 : मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, सभी माताओं को किया समर्पित

कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपने परिवार से कराया इंट्रोड्यूस, सिंगर की मां हुईं भावुक

करीना कपूर ने शुरू की व्हाट वीमेन वांट सीजन 5 की शूटिंग, सेट से शेयर किया बीटीएस वीडियो

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की फैन हैं नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी

रेड बिकिनी पहन मौनी रॉय ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल