Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे प्रति लोगों का नजरिया बदला है : कंगना रनौट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangna Ranaut
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौट, जिन्होंने एक छोटे शहर से निकलकर बॉलीवुड में नंबर वन अभिनेत्री बनने तक का एक लंबा सफर तय किया, का कहना है कि शुरुआती दिनों की तुलना में उनका आज का संघर्ष बहुत कम है।
 
कंगना कहती हैं, ‘‘आज मेरे लिए अच्छी भूमिका पाना मुश्किल नहीं है। मैं हमेशा से ही बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति थी और हमेशा ही रहूंगी। एक समय था जब मेरे लिए बालीवुड में काम पाना मुश्किल था पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब अलग तरह का संघर्ष है, लेकिन पहले जितना नहीं।’’ 
 
‘ए’ श्रेणी की अभिनेत्री बनने के बाद अब कंगना का मानना है कि अभिनेत्री बनना केवल ग्लैमरस होना नहीं है। 28 वर्षीय अभिनेत्री कहती हैं ‘‘मैं 70 व 80 के दशक की फिल्में देखती थी, जिसमें हीरो/हीरोइन चश्में पहनते थे, अच्छे कपड़े पहनते थे, अच्छे दिखते थे और मुझे लगता था कि यही स्टार होना होता है। फिल्मों को लेकर मेरा नजरिया एकदम बाहरी था। पर यह ग्लैमरस नहीं है।' 
कंगना का मानना है कि बॉलीवुड में टिके रहना मुश्किल है। वे बताती हैं 'बॉलीवड में बने रहना इतना आसान नहीं है। बॉलीवुड दुनिया की बड़ी इंडस्ट्री में से एक है। फिल्में बनाने में बहुत पैसा लगता है। तकनीक का इस्तेमाल करना, अभिनेताओं को लेना, दर्शकों तक उसे पहुंचाना, यह एक कठिन व्यवसाय है।’’ 
 
कंगना ने कहा कि वे अभी बॉलीवुड के शीर्ष पर नहीं पहुंची है। वे बताती हैं 'ये मेरे करियर का शिखर समय नहीं है। हां, ‘क्वीन’ के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने के बाद से लोगों का नजरिया जरूर बदला है।'
 
क्वीन, गैंग्स्टर, फैशन ,मेट्रो जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में धूम मचा चुकी कंगना अब ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi