Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड में तमाचे का तमाशा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉलीवुड

समय ताम्रकर

सिल्वर स्क्रीन पर तो हम अक्सर अधिकांश फिल्मों में थप्पड़ और घूँसे देखते रहते हैं, जो कलाकार एक-दूसरे को कई कारणों से मारते हैं। ऑफ द स्क्रीन के भी कई ऐसे किस्से हैं जिनकी चर्चा बॉलीवुड में लंबे समय तक होती रही। आइए चर्चा करते हैं ऐसे कुछ दिलचस्प किस्सों की :
 
सड़कों पर दौड़ा ही-मैन
ही-मैन धर्मेन्द्र परदे पर तो धमाकेदार एंट्री के साथ दिखाई देते हैं, मगर असल जिंदगी में भी वे काफी गरम मिजाज रहे हैं। जब उनका ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से रोमांस चल रहा था तब मुंबई से अँग्रेजी में तीन फिल्म गॉसिप पत्रिकाओं का प्रकाशन आरंभ हुआ था। पत्रिकाओं को अपना सरकुलेशन बढ़ाकर बाजार में कायम होना था। लिहाजा सत्तर और अस्सी के दशक में फिल्म पत्रकारिता जितनी नीली-पीली हो सकती थी, उतने पैर उसने पसारे। एक मासिक पत्रिका की रिपोर्टर ने हेमा को 'बासी कढ़ी में उबाल' शीर्षक से धरम-हेमा की लव स्टोरी को चटपटे मसालों के साथ छापा था। यह स्टोरी पढ़ते ही ही-मैन 'सुपरमैन' की स्पीड से पत्रिका की दफ्तर की ओर भागे। दुर्भाग्य से दोनों पत्रकार सड़क पर ही दिखाई दिए। फिर क्या था, कार से नीचे उतरकर धरम पैदल ही मारने के लिए दोनों की और दौड़ पड़े। पुरुष पत्रकार को पकड़कर धरम ने धुलाई की। खूब तमाचे जड़े। लेडी-पत्रकार के पीछे भागे, तो वह एक ट्रक के केबिन में जा छुपी और अपने को जैसे-तैसे बचाया। दूसरे दिन मुंबई के कई दैनिक अखबारों ने इस किस्से को हवा दी। बाद में पत्रकार एकजुट हुए और कलाकारों का बहिष्कार का प्रस्ताव पास किया गया। मामला थोड़े दिन गरम रहा। बाद में ठंडा होकर अपने आप दफन हो गया। 
जीनत अमान को सरेआम किसने मारा था थप्पड़... अगले पेज पर

तमाचा संजय का, गाल जीनत का
webdunia
जीनत अमान का खूबसूरत गाल उस समय लाल हो गया जब मुंबई स्थित ताज होटल की लॉबी में संजय खान ने कुछ लोगों के सामने उन्हें थप्पड़ जमा दिया। इनमें एक महिला पत्रकार भी थी, जिन्होंने बार-बार इस घटना का जिक्र किया है। हालाँकि मामला क्या था, यह पूरी तरह सामने नहीं आया। लेकिन माना जाता है कि 'अब्दुल्ला' फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय और जीनत एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे। उस समय जीनत संजय के भाई फिरोज खान की फिल्म 'कुरबानी' भी कर रही थी। कहा जाता है कि संजय ने जीनत की भावनाओं के साथ खेला और 'अब्दुल्ला' में काम करने के एवज में बहुत कम पैसे दिए।
webdunia

जीनत ने अपने इस रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहा तो संजय ने उन्हें टालना शुरू कर दिया। जब जीनत ने कोशिश जारी रखी तो उन्होंने तमाचे के जरिये अपना जवाब दे दिया। जीनत इस जवाब के बाद संजय की जिंदगी से निकल गईं। 
संजीव कुमार को नूतन ने क्यों मारा था थप्पड़... अगले पेज पर 

नूतन का तमाचा
webdunia
नूतन और संजीव कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिन्हें बेहद संजीदा, शरीफ और सुलझा हुआ इनसान माना जाता है। एक फिल्म के सेट पर दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई और नूतन ने हरिभाई को तमाचा जमा दिया। बताया जाता है कि नूतन को लग रहा था कि संजीव कुमार उन्हें लगातार घूर रहे हैं। वे इस बात की उपेक्षा करती रहीं लेकिन उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा था। तभी उन्हें लगा कि संजीव ने उन पर कमेंट किया है। शांत स्वभाव की नूतन को गुस्सा आ गया और उन्होंने चाँटा जड़ दिया। संजीव कुमार को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया। वे डिप्रेशन में चले गए और इस घटना से उबरने में उन्हें लंबा समय लगा।
रणबीर कपूर की सलमान खान ने कर दी पिटाई... अगले पेज पर

सलमान ने रणबीर को मारा थप्पड़ 
webdunia
रणबीर कपूर तब टीनएजर्स थे। एक रेस्तरां में रणबीर और सलमान उलझ गए। सलमान ने रणबीर को थप्पड़ जमा दिया और शर्ट की कॉलर पकड़ ली। सलमान के पिता सलीम खान को जब अपने बेटे की यह हरकत पता लगी तो वे सलमान को लेकर ऋषि कपूर के घर गए और उन्होंने सलमान के साथ माफी मांगी। जब कैटरीना कैफ का कोई अता-पता नहीं था। बाद में कैटरीना और सलमान नजदीक आए। फिर ब्रेकअप हुआ और अब कैटरीना, रणबीर के साथ घर बसाने की बात सोच रही है। 
इस हीरो ने कंगना की थी पिटाई... अगले पेज पर

कंगना की पिटाई की थी आदित्य ने! 
webdunia
कंगना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी तब आदित्य पंचोली ने उन्हें ठहरने का स्थान दिया। दोनों की उम्र में काफी फर्क है, लेकिन एक-दूसरे के प्रति वे आकर्षित हो गए। जरीना वहाब के पति आदित्य को कंगना का बॉयफ्रेंड कहा जाने लगा। गुस्सैल आदित्य एक दिन न जाने किस बात पर भड़क गए और कंगना की उन्होंने पिटाई कर दी। पत्नी जरीना तक जब यह बात पहुंची तो उन्होंने पति का पक्ष लेते हुए यह कहा कि वे घर पर तो अच्छा व्यवहार करते हैं, बाहर क्या करते हैं इससे मुझे मतलब नहीं है। कंगना ने आदित्य से पीछा छुड़ाया और बड़ी स्टार बनीं।
इस सुपरस्टार ने थप्पड़ खाकर सीखा सबक... अगले पेज पर 

थप्पड़ खाकर राजकपूर ने सीखा सबक
webdunia
राज कपूर पढ़ने-लिखने में होशियार नहीं थे। उनकी दिलचस्पी स्कूली किताबों को बेचकर चाट और गोलगप्पे खाने में ज्यादा थी। जब पापा पृथ्वीराज कपूर परेशान हो गए, तो उन्होंने अपने दोस्त केदार शर्मा के पास राज कपूर को फिल्म मेकिंग सीखने के लिए भर्ती कर दिया। केदार शर्मा ने राज कपूर को क्लेपर बोर्ड बॉय का काम सौंपा। लाइट, कैमरा और एक्शन बोलते ही जैसे कैमरा चालू होता, सबसे पहले क्लेपर बॉय अपना बोर्ड लेकर उसका सामना करता और एक तरफ हट जाता। राज कपूर को केदार शर्मा ने सब कुछ कैसा करना है समझा दिया। लेकिन राज कपूर क्लेपर बोर्ड पकड़ने के पहले हाफ पेंट में हाथ डालते, जेब से कंघी निकालते और बालों को सँवारते थे। इसके बाद बोर्ड को क्लिक करते थे। केदार शर्मा के बार-बार समझाने के बावजूद भी राज कपूर ने अपनी यही हरकत जारी रखी। राज कपूर द्वारा उनकी बातों को लगातार अनसुना करने के कारण केदार शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने राज के गाल पर एक चाँटा रसीद कर दिया। शाम को घर लौटकर राज ने पापाजी से शिकायत की कि उनका दोस्त चाँटा मारता है। पापाजी ने पूरी जानकारी लेकर अपने बेटे को ही फटकार लगाई। साथ में समझाया कि क्लेपर बॉय कभी फ्रेम में या परदे पर दिखाई नहीं देता है। आगे चलकर राजकपूर को केदार शर्मा ने ही अपनी फिल्म ‘नीलकमल’ में मधुबाला के साथ हीरो बनाकर पेश किया। इस थप्पड़ को राजकपूर ताउम्र नहीं भूले। उन्होंने एक सबक के रूप में याद रखा। अपने साक्षात्कारों में वे इस थप्पड़ का गर्व के साथ जिक्र किया करते थे। 
थप्पड़ ने इस हीरोइन को खलनायिका बना दिया... अगले पेज पर 

थप्पड़ से बनी ललिता पवार खलनायिका
webdunia
सत्तर के दशक में किसी कन्या को बताया जाता था कि उसकी भावी सास ललिता पावर जैसी है तो वह शादी नहीं करने की कसम खा लेती थी। एक कर्कशा सास के रूप में ललिता पावर ने जितनी लोकप्रियता पाई वैसा दूसरा चरित्र अभिनेत्रियों के साथ नहीं हो सका। लेकिन नायिका के रोल करने वाली ललिता को आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि वे खलनायिका बन गईं। बात 1946 की है। ललिता पवार की उम्र महज अठ्ठाइस साल की थी। एक फिल्म की शूटिंग के समय नायक भगवान (कॉमेडियन) को नायिका ललिता को एक थप्पड़ रसीद करना था। भगवान ने ललिता के गाल पर इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उनके बाएँ कान से खून बहने लगा। फिल्म की शूटिंग दूरदराज के इलाके में हो रही थी। प्राथामिक उपचार में काफी देरी हो गई। दूसरे दिन ललिता को जब मुंबई लाया गया तो बाएँ चेहरे की तरफ उन्हें पक्षाघात हो गया था। तब से उनकी बाँई आँख भेंगी और छोटी हो गई। लिहाजा नायिका को चोला छोड़कर खलनायिका बनना पड़ा। पचास-साठ-सत्तर के दशक में पारिवारिक मेलोड्रामाई फिल्में खूब बनती थीं। ललिता को कर्कशा, दुष्ट और बर्बर सास के रोल खूब मिलने लगे। पिछले दिनों ललिता पवार के बारे में कुछ और दिलचस्प जानकारियाँ प्रकाश में आई हैं। पहली यह कि उन्होंने एलिजाबेथ टेलर की तरह आठ शादियाँ की थीं। दूसरी जानकारी के अनुसार पवार सरनेम उनकी बहन के पति से उधार लिया गया है। ललिता का असली नाम अम्बू था और 18 अप्रैल 1918 को इन्दौर में उनका जन्म हुआ था। 
इस सुपरस्टार ने जवाब तमाचे से दिया... अगले पेज पर

शिरीष की टिप्पणियों का जवाब शाहरुख ने तमाचे से दिया
webdunia
बात तब की है जब किंग शाहरुख और उनकी खास दोस्त फराह खान के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। शाहरुख की महत्वाकांक्षी फिल्म 'रा.वन' रिलीज हुई और पहले दिन ही शिरीष कुंदर ने ट्वीट कर दिया कि सुना है कि सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला। शाहरुख को आग बबूला करने के लिए यह बात काफी थी। जल्दी ही दोनों का आमना-सामना संजय दत्त की पार्टी में हो गया। बताया जाता है कि वहां भी शिरीष ने शाहरुख को उकसाया। पार्टी में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहरुख ने शिरीष को बाल पकड़ कर खींचा और तमाचे रसीद दिए। उपस्थित लोगों ने उन्हें अलग किया। इसके बाद फराह और शिरीष ने शाहरुख से दोस्ती में ही भलाई समझी। किंग खान ने भी उन्हें माफ कर दिया और अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का निर्देशन भी शिरीष को ही सौंप दिया। 
इस कलाकार ने पिटाई कर जुलूस निकाला... अगलूे पेज पर 

अनुपम खेर ने गॉसिप पत्रकार को पीटा और जुलूस निकाला 
webdunia

अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री में निहायत शरीफ, शांत और मीठे आचरण के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भी 1992 में मुंबई से प्रकाशित होने वाली एक पत्रिका के रिपोर्टर पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने तड़ातड़ उसे चाँटे जड़ दिए। अनुपम को फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का भरपूर समर्थन मिला। वे तमाम लोगों का जुलूस लेकर उस पत्रिका के ऑफिस तक गए। आम सभा में बदल गए जुलूस को महेश भट्ट, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और सलमान खान ने भी संबोधित कर गॉसिप पत्रकारों के बहिष्कार की बातें कीं। पत्रिका की प्रतियाँ जलाई गई और इस लड़ाई को आगे तक जारी रखने की घोषणाएँ भी की गईं। अनुपम खेर ने अपने भाषण में कहा था 'आपको दो स्तरों पर नीचा दिखाया जा सकता है- व्यक्तिगत और व्यावसायिक। मुझे नहीं लगता कि वे व्यावसायिक क्षेत्र में वे कुछ कर सकते हैं क्योंकि वे मुझसे खराब अभिनय तो करवा नहीं सकते। न ही वे मुझसे काम के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की प्रवृत्ति छीन सकते हैं। सो उन्होंने मुझ पर रात भर पीने और छेड़खानी करने का आरोप थोप दिया।' अनुपम खेर का यह विवाद काफी लंबा चला। बाद में पता चला कि पत्रिका के मालिक और पीड़ित पत्रकार ने कलाकारों के घर फूलों के गुलदस्ते और मिठाई भिजवाकर सुलह की पहल की थी। 
बहन को पीटता देख भाई ने कर दी इस हीरो की पिटाई... अगले पेज पर

पूजा के भाई ने रणवीर को पीटा
webdunia
बात 2002 की है। महेश भट्ट की बिटिया पूजा भट्ट का रोमांस रणवीर शौरी से चल रहा था। बताया जाता है कि एक रात रणवीर बहुत पिये हुए थे। पूजा से पीने के लिए और ड्रिंक मांग रहे थे। पूजा ने इंकार कर दिया तो रणवीर हिंसक हो उठे और पूजा को मारा। पूजा के भाई राहुल भट्ट से यह बर्दाश्त नहीं हुआ। अपनी बहनी को बचाने के लिए वे कूद पड़े और रणवीर की पिटाई कर डाली। रणवीर को टांके आए। दोनों ने इस चोट को लेकर अपने-अपने किस्से सुनाएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi