फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 20 मार्च को करीना और अर्जुन रामपाल के बीच गरमा-गरम दृश्य मुंबई स्थित फाइव स्टार होटल में फिल्माए जाएंगे। करीना ने बारीकी से सीन के बारे में पूरी जानकारी ली और तभी हां कहा।
ये शॉट फिल्माते मधुर के अलावा केवल तीन व्यक्ति मौजूद रहेंगे ताकि करीना सहज महसूस करें। सीन के मुताबिक शराब पीने के बाद करीना बेड पर अर्जुन रामपाल के साथ जाती हैं। फिलहाल मधुर और करीना ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।