एक सूत्र ने बताया कि मुग्धा वास्तव में इस इंसान से परेशान हैं। यह आदमी पहली बार मुग्धा से तब मिला जब वे विल यू मैरी मी के म्यूजिक लांच के लिए हॉटल की लॉबी में एंटर हुईं। उसने मुग्धा से कहा कि वह उनके प्यार में पागल हो गया है।
मुग्धा मुस्कुराते हुए यह सोचकर चली गईं कि यह उन परेशानियों में से एक है जिसका सामना आपको एक एक्टर होने के कारण करना पड़ता है। जब वे ईवेंट के बाद लौट रही थी तब भी वह वहां उनका इंतजार कर रहा था। उसने तब उनसे कुछ नहीं कहा क्योंकि वे दोस्तों के साथ थीं, लेकिन वह जवाब के रूप में न सुनने के मूड में नहीं लग रहा था।
वह युवक एक बिजनेस मैन की तरह लगता है। बुके और एसएमएस भेजकर मुग्धा को परेशान कर रहा है। साथ ही वह लगातार मुग्धा का पीछा भी कर रहा है।
मुग्धा कहती हैं कि मैं वास्तव में इससे परेशान हूं और अपनी सुख-शांति वापस पाना चाहती हूं। वह प्राइवेट नंबर से भी कॉल कर रहा है। ’विल यू मैरी मी’ के निर्माता ने दो बाउंसर्स को मुग्धा के घर के बाहर तैनात करने के लिए हायर किए हैं, लेकिन मुग्धा इनकी मदद नही लेना चाहती हैं।
निर्माता चौधरी के मुताबिक यह फिल्म उनकी है और मुग्धा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की ही है, लेकिन मुग्धा ने कहा है कि वह पहले खुद ही इससे निपटेंगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें इंफॉर्म करेंगी। चौधरी मुग्धा के इशारे का इंतजार कर रहे हैं।