शाहरुख खान – सलमान खान : कौन है घटिया एक्टर?
कई फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर के लिए आमने-सामने होने वाले शाहरुख खान और सलमान खान घंटा अवॉर्ड्स में भी एक-दूसरे के सामने है। गौरतलब है कि ये अवॉर्ड बॉलीवुड में घटिया फिल्म, घटिया एक्टर आदि को दिए जाते हैं और इनमें कोई भी फिल्म स्टार नहीं आता है।
17
मार्च को दिए जाने वाले दूसरे घंटा अवॉर्ड में शाहरुख और सलमान को घटिया अभिनेता की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे घटिया हीरो चुना जाता है। यह ऐसा अवॉर्ड है जिसे दोनों में से कोई पाना नहीं चाहेगा।