Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘टाइटेनिक’ माने ‘नौका देले धोका’: अमिताभ बच्चन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन

भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन इस बेहद मीठी जुबान के कायल हो गये हैं और उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ लोकप्रिय फिल्मों के दिलचस्प भोजपुरी नाम सुझाए।

PR


अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘जया के साथ मैंने भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की। काफी अच्छा रहा। लंबे समय के बाद कैमरे के सामने शूटिंग करना काफी सुखद रहा। ‘भोजपुरी बिहार की सबसे लोकप्रिय भाषा है। बिहार से कला, संस्कृति, राजनीति समेत जीवन के सभी क्षेत्रों में कुछ महान लोग हुए हैं। कुछ मामलों में भोजपुरी दिलचस्प शब्द भी देता है।’’

बिग बी ने कहा, ‘‘बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के शीर्षक भोजपुरी में क्या होंगे, ये देखिए। हॉलीवुड फिल्म ‘टाइटेनिक’ का भोजपुरी नाम होगा ‘नौका देले धोका’, ‘घोस्ट राइडर’ का नाम होगा ‘भूत चढ़ गयल’, ‘थ्री इडियट्स’ का नाम होगा ‘तीन ठो बुड़बक’, ‘गजनी’ को कहेंगे ‘टकला के बदला’, ‘ब्लैक हॉक डाउन’ का भोजपुरी नाम होगा ‘काला बटेर मर गईल’।

अमिताभ ने कहा कि सबसे अच्छा भोजपुरी अनुवाद हॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय फिल्म श्रृंखला ‘मिशन इंपासिबल’ का है। उन्होंने कहा, ‘‘मिशन इंपासिबल का नाम होगा, ‘भैया जी ई न हो पाई’, ‘मिशन इंपासिबल 2’ का नाम होगा ‘हम फिर कहत हैं..ई न हो पाई और अंत में ‘मिशन इंपासिबल 3’ का भोजपुरी नाम होगा ‘अबे कितनी बार कहिबे..ई नाही होई सकत’।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन अपने मेकअप मैन रहे दीपक सावंत की फिल्म ‘गंगादेवी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले वह एक अन्य भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में काम कर चुके हैं।(भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi