कहा जा रहा है कि सैटेलाइट मार्केट डाउन है और बड़ी-बड़ी फिल्मों को भारी-भरकम राशि नहीं मिल रही है। ऐसे माहौल में बाजीराव मस्तानी के सैटेलाइट इतनी ऊंची रकम में बिकना बहुत बड़ी बात है।
बाजीराव मस्तानी बड़े बजट की फिल्म है। संजय लीला भंसाली ने अपने सपने को साकार करने के लिए पैसे की परवाह नहीं कि और फिल्म पर जी खोल कर खर्च किया। अब फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है तो अहम सवाल यह है कि क्या यह अपनी भारी लागत वसूल कर पाएगी?
सैटेलाइट राइट्स ऐसी रकम है जिसे निर्माता का जोखिम काफी कम हो जाता है। सूत्रों का कहना है कि बाजीराव मस्तानी के सैटेलाइट्स राइट्स 50 करोड़ रुपये में बिके है। टीवी चैनल के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन इस चैनल को उम्मीद है कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे दर्शक बार-बार देखना चाहेंगे।
50 करोड़ की रकम सुपरस्टार्स की फिल्मों को मिलती है। रणवीर सिंह का कद इस मामले में कम है। ऐसे में उनकी फिल्म को इतनी रकम मिलना आश्चर्य करने जैसी बात है। सूत्र का कहना है कि चैनल ने यह रकम रणवीर सिंह की स्टार वैल्यू की बजाय पूरे पैकेज को ध्यान में रख कर दी है। पीरियड फिल्म, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसे लोगों का इस प्रोजेक्ट से जुड़ा होना फिल्म को इतनी रकम दिला गया।