'फितूर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह मार खा गई हो, लेकिन कैटरीना कैफ के इतने बुरे दिन नहीं आए हैं कि उन्हें 60 वर्ष के बूढ़े की हीरोइन बनना पड़े, लेकिन 'बार बार देखो' में एक ऐसे बूढ़े के साथ दिखाई देंगी जो 60 साल का है।
कौन है ये 60 साल का बूढ़ा... अगले पेज पर
नाम है इनका सिद्धार्थ मल्होत्रा। इस फिल्म में वे कैटरीना के अपोजिट हैं। इस लव स्टोरी में वे 18 से लेकर तो 60 वर्ष तक के दिखाए जाएंगे। कैटरीना को लेकर क्यों चिढ़ गए थे सिद्धार्थ... अगले पेज पर
'बार बार देखो' में सिद्धार्थ उम्र में अपने से बढ़ी कैटरीना कैफ के हीरो बने हैं इसलिए उनकी जोड़ी को लेकर कहा गया कि वे अपनी हीरोइन से छोटे दिखते हैं। इससे सिद्धार्थ चिढ़ गए। उनका कहना है कि उनकी जोड़ी कैटरीना के साथ बहुत अच्छी लग रही है।
इस फिल्म का सीक्वल करेंगे सिद्धार्थ... अगले पेज पर
करण जौहर का सिद्धार्थ अहसान मानते हैं कि उन्होंने सिद्धार्थ को न केवल पहला अवसर दिया बल्कि धर्मा प्रोडक्शन्स की अन्य फिल्मों में भी लिया। सिद्धार्थ अब करण जौहर की फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल में भी दिखाई देंगे।