दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान और सोनम कपूर की 'प्रेम रतन धन पायो' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्मित और निर्देशित इस पारिवारिक फिल्म को देखने के लिए मेट्रो के साथ ही छोटे शहर और मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रिन तक दर्शक टूट पड़े। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर भी दशर्कों में भारी उत्साह है।
कई शहरों में सिंगल स्क्रिन पर टिकटों के लिए बड़ी बड़ी कतारे देखी गई और दर्शकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा तो मल्टीप्लैक्सों में भी हाउसफुल के बोर्ड लगे दिखाई दिए।
ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन के सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यह रिकॉर्ड 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम है।