Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahrukh Khan injured

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 जुलाई 2025 (13:38 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। 
 
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही हो रही थी। शाहरुख को चोट कहां आई है इस जानकारी को गुप्त रखा गया है। डॉक्टरों ने उन्हें काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी है। 
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि शाहरुख अपनी टीम के साथ तत्काल चिकित्सा के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कोई गंभीर चोट नहीं है, बल्कि मांसपेशियों में चोट है। 
 
webdunia
रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी सेट पर यह हादसा हुआ। शाहरुख पिछले कुछ सालों में स्टंट स्टंट करते हुए अपनी शरीर की कई मांसपेशियों में चोट लगाते रहे हैं।
 
मीडिया पोर्टल को सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म ‍'किंग' का अगला शेड्यल अब सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा, क्योंकि शाहरुख को ठीक होने के लिए समय निकालने की सलाह दी गई है। पूरी तरह ठीक होने के बाद, वह पूरी ताकत से सेट पर लौटेंगे।
 
'किंग' की बात करें तो इस फिल्म को शाहरुख सिद्धार्थ आनंद संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं। इस हाई बजट फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!