अमिताभ बच्चन पेट के रोगों से लंबे समय से जूझ रहे हैं और इसी वजह से 11 फरवरी को उनकी सर्जरी होगी। 69 वर्षीय सुपरस्टार का 10 फरवरी को सीटी स्केन होगा और इसके बाद अगले दिन सर्जरी की जाएगी।
WD
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘मेरा पेट एक वार ज़ोन की तरह है। पहले भी यहां कई कठिन लड़ाइयां हो चुकी हैं। ग्यारह तारीख की सुबह मेरी छोटी-सी सर्जरी होने वाली है। डॉक्टर्स कहते हैं कि घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन ऐसा सभी डॉक्टर्स कहते हैं। ऑपरेशन टेबल पर जाने के पहले चिंताएं घेर लेती हैं।‘
डॉक्टर्स ने अमिताभ के देर रात तक जागने, खाने-पीने और काम करने की आदतों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। गौरतलब है कि 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन करते हुए अमिताभ टेबल से टकरा गए थे, जिससे उनके पेट में चोट पहुंची थी और वे कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।
अमिताभ का कहना है कि तब से वे पेट के रोगों से उलझ रहे हैं और कभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। वे इसे अपना भाग्य मानते हुए मुस्कान के साथ इसे स्वीकारने की बात कहते हैं। अमिताभ की सर्जरी को लेकर उनके प्रशंसक काफी चिंतित हैं।