Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रानी मुखर्जी ने ‘अइया’ में लगाया 80 के दशक का तड़का (देखें फोटो)

हमें फॉलो करें रानी मुखर्जी ने ‘अइया’ में लगाया 80 के दशक का तड़का (देखें फोटो)
PR


रानी मुखर्जी की फिल्म ‘अइया’ अक्टूबर में रिलीज होने वाली है और इसके गाने अनोखे हैं, खासतौर पर ‘ड्रीमम वेकपम’ जिसका पिक्चराइजेशन 80 के दशक की याद दिलाता है। यह रानी और पृथ्वीराज पर फिल्माया गया है। रानी के मुताबिक यह गीत उन्होंने 80 के दशक को समर्पित किया है।

इस गाने की एक और खास बात। रानी के स्पॉट बॉय पी. अमोसे ने भी कुछ शब्द इसमें लिखे और गाए भी हैं। वे तमिलनाडु के रहने वाले हैं और रानी के साथ कई वर्षों से हैं।

webdunia
PR


webdunia
PR


इस गाने को देख ताकी रे ताकी, तोहफा-तोहफा जैसे गाने याद आते हैं। इस गीत के लिए खासी मेहनत की गई। कोरियोग्राफर, फैशन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर ने 80 के दशक की कई फिल्में देखीं, खासतौर पर जीतेंद्र और मिथुन की फिल्में। उनके डांस स्टेप्स, सेट और कपड़ों पर विशेष ध्यान ताकि इस गीत में उस दशक का लुक और फील दिया जा सके।

जीतेन्द्र और मिथुन के गानों की थीम बहुत ही दिलचस्प होती थी और उसी दौर को इस गाने में जीवंत किया गया है। रानी सहित ‘अइया’ की पूरी टीम इस गाने को लेकर उत्साहित है।

webdunia
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi