Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉर 2 की कहानी: रितिक और जूनियर एनटीआर में जबरदस्त टकराव, चेक करें रिलीज डेट और अन्य डिटेल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें War 2 Trailer Review

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (06:21 IST)
इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक वॉर 2 का प्रदर्शन 14 अगस्त को होने जा रहा है। रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर को लेकर खासी उत्सुकता है और दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह 2019 में रिलीज हुई वॉर का सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग मुंबई, स्पेन, इटली और अबूधाबी में हुई है। 
 
वॉर 2 की कहानी 
कबीर धालीवाल, जो कभी भारतीय खुफिया एजेंसी का हिस्सा हुआ करते थे, कुछ साल पहले सिस्टम के खिलाफ हो गए और अब देश के सबसे खतरनाक दुश्मनों में से एक बन चुके हैं। उनकी बढ़ती ताकत और खतरे को देखते हुए, भारतीय सरकार एक विशेष मिशन पर स्पेशल यूनिट्स ऑफिसर विक्रम को तैनात करती है। विक्रम एक ऐसा ऑपरेटिव है जो न सिर्फ अपनी रणनीतिक क्षमता के लिए जाना जाता है, बल्कि उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति भी बेमिसाल है। कबीर को बेअसर करने की जिम्मेदारी विक्रम को सौंपी जाती है, जो न सिर्फ एक अनुभवी एजेंट है, बल्कि उसका अपना अतीत भी बेहद जटिल और व्यक्तिगत रहस्यों से भरा हुआ है, जो उसे इस मिशन के लिए और भी उपयुक्त बनाता है।
 
वॉर 2 के बारे में कुछ दिलचस्प बातें (Trivia):
  • दो सुपरस्टार्स का 25वां साल: 2025 में हृतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही अपने-अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। फिल्म 'वॉर 2' के मेकर्स ने इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म के ट्रेलर को 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया था।
  • YRF स्पाई यूनिवर्स: 'वॉर 2' YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जो 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' के बाद आ रही है।
  • लंबा रनटाइम: फिल्म का रनटाइम लगभग 182 मिनट (3 घंटे 2 मिनट) होने की उम्मीद है, जो इसे स्पाई यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म बनाता है।
  • बड़ा बजट: 'वॉर 2' को YRF की अब तक की सबसे महंगी स्पाई थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है, जिसका बजट 400 करोड़ रुपये है।

 
वॉर 2 के निर्देशक अयान मुकर्जी के बारे में 
 
अयान ने करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी और 'वेक अप सिड' (2009) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' (2013) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई। इसके बाद रणबीर कपूर और आलिया को लेकर ब्रह्मास्त्र बनाई। अयान की फिल्में अक्सर दोस्ती, प्यार और जीवन के सफर पर आधारित होती हैं। हालांकि, 'वॉर 2' के साथ वह पहली बार एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
  • बैनर: यशराज फिल्म्स 
  • निर्माता: आदित्य चोपड़ा 
  • निर्देशक: अयान मुखर्जी
  • गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
  • संगीत: संचित बालहरा और अंकित बालहरा 
  • कलाकार: रितिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर, आशुतोष राणा 
  • रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रजनीकांत के छोटे फैंस को लगा झटका, सिनेमाघरों में देख पाएंगे कुली, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट