Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैटमैन - द डार्क नाइट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैटमैन - द डार्क नाइट

संदीपसिंह सिसोदिया

PR
बैटमैन अब केवल कॉमिक बुक का पात्र ही नहीं रह गया है, वह हॉलीवुड में सफलता की गारंटी भी बन चुका है। वार्नर ब्रास द्वारा प्रदर्शित और क्रिस्टोफर नेलोन द्वारा निर्देशित 'द डार्क नाइट', 'बैटमैन बीगिंस' का सीक्वल है। बैटमैन श्रृंखला की अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी बैटमैन गॉथम सिटी की रक्षा करते हुए जुर्म के खिलाफ लड़ता नजर आता है।

इस फिल्म का कथानक अच्छे और बुरे की लड़ाई पर आधारित है। इस बार बुरे की भूमिका निभाई है स्व. हीथ लेगर ने। उन्होंने 'जोकर' के रूप में शानदार ढंग से अपनी आखिरी प्रस्तुति दुनिया को दी।

जोकर एक शातिर और खतरनाक अपराधी है जो गॉथम शहर में आतंक फैलाकर जुर्म की दुनिया में अपना सिक्का जमाना चाहता है। इसके लिए वह बैटमैन (क्रिश्चियन बेल) और उसके मददगारों लेफ्टिनेंट जिम गॉर्डन (गैरी ओल्डमैन) और अटॉर्नी हार्वे डेंट को निशाना बनाता है। यह जोकर लोगों को हँसाता नहीं बल्कि उन्हें आतंकित कर खुश होता है।

जोकर बैटमैन को गॉथम की जनता के सामने धोखेबाज और पुलिसकर्मियों का हत्यारा साबित कर अपने रास्ते से हटाकर बैटमैन की असली पहचान सबके सामने उजागर करना चाहता है।

webdunia
PR
हीथ लेगर तो वैसे ही हॉलीवुड में एक प्रसिद्ध अभिनेता रहे हैं, जोकर की भूमिका उन्होने इतनी सशक्त और प्रभावशाली तरीके से निभाई है कि अगर इस बार का आस्कर उनके नाम रहे तो आश्चर्य नहीं होगा। यह जोकर अपने पिता द्वारा बचपन में किए गए शोषण का शिकार है और इसका बदला मासूम लोगों से लेना चाहता है।

जोकर ऐसे भयानक षड्‍यंत्र रचता है जिनसे गॉथम शहर को बचाने के लिए बैटमैन, लेफ्टिनेंट जिम गॉर्डन और अटॉर्नी हार्वे डेंट को कुछ असंभव निर्णय लेने पड़ते हैं। बैटमैन के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो जाता है। इस लड़ाई में बैटमैन के साथी हैं उसका बटलर अल्फ्रेड (माइकल केन) जो इस दुनिया में बैटमैन को सबसे ज्यादा जानता है, अंडरग्राउंड बैटगुफा का रखवाला और एक जीनियस वैज्ञानिक लुसियस फॉक्स (मॉर्गन फ्रीमैन)।

webdunia
PR
फिल्म के स्पेशल इफेक़्ट्‍स शानदार हैं। क्लाइमेक्स में जोकर और उसके के साथियों के साथ बैटमेन के लड़ाई के दृश्य रोमांचित करते हैं। लोगों से भरी दो फेरीबोट्स को उड़ाने वाला दृश्य भी दर्शकों को आनंदित करता है। कुल मिलाकर 'बैटमैन द डार्क साइड' एक फंतासी फिल्म है, जो बच्चों और मारधाड़ के शौकीन दर्शकों को बहुत पसन्द आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi