एप्पल आईफोन 4एस नहीं है अंतिम च्वाइस

एप्पल आईफोन 4एस को टक्कर देंगे नए स्मार्टफोन

Webdunia
ND

एप्पल आईफोन 4एस का बेसब्री से इंतजार कर रहे मोबाइल प्रेमियों का इंतजार अब थम चुका है। एप्पल आईफोन 4एस शुक्रवार को भारतीय बाजार में प्रदर्शित किया गया, लेकिन भारत में इसक‍ी ऊंची कीमत कई लोगों की निराशा का कारण बन गई है। एप्पल गैजेट्‍स के दीवानों को इस फोन के लिए एक भारी-भरकम रकम चुकानी होगी। भारत में इसकी कीमत 44,500 से लेकर 57,500 तक है। फोन की जरूरत के हिसाब से यह राशि बहुत ज्यादा है।

भारतीय बाजार में कुछ ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं या आगामी दिनों में आने वाले हैं जो एप्पल आईफोन 4एस को कीमतों से लेकर फीचर्स में भी टक्कर दे सकते हैं। ये फोन एप्पल आईफोन 4एस से अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन मोबाइल के बारे में।


ND
1. नोकिया लूमिया 800 :-
आजकल आई फोन और एनड्रायड डिवाइस का काफी चलन है। अगर आप इन डिवाइस से बोर हो गए हैं और कुछ नया लेना चाहते हैं तो नोकिया लूमिया 800 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह विंडोज फोन है। यह विंडोज 7 पर काम करता है। इसका हार्डवेयर काफी अच्छा है और यह स्मार्टफोन के सारे फंक्शन को निभाने में सक्षम है। साथ ही इसका डिजाइन पार्ट बहुत मजबूत है।

हालांकि यह अभी भारतीय बाजार में नहीं आया है। इसके लिए आपको दिसंबर अंत तक इंतजार करना होगा, लेकिन भारत में इसकी कीमत को उजागर कर दिया गया है। इसे लेने के लिए आपको 29,000 रुपए अदा करने होंगे जो एप्पल आई फोन 4एस की तुलना में काफी कम है।


ND
2. सैमसंग गैलेक्सी ए सII :-
अगर आपको मोबाइल फोटोग्रॉफी का शौक है और आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं, जिसका कैमरा बहुत उम्दा हो तो एप्पल आई फोन 4एस के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए सII आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। इसके 8 मेगा पिक्सल कैमरे से आप बढ़िया तस्वीर ले सकते हैं। केवल इतना ही नहीं, इससे आप एनड्रॉयड मार्केट से कई एप्स डाउनलोड कर अपनी तस्वीरों को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं।

कैमरे के अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए सII सैमसंग का सबसे उम्दा स्मार्टफोन है। भारत में इसकी कीमत 29,900 रुपए है जो एप्पल के सबसे कम रेंज के मॉडल से भी काफी कम है।


ND
3. सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस :-
एप्पल आई फोन 4एस के विकल्प की सूची में अगला नाम सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस का है। एनड्रॉयड डिवाइस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। यह अभी के सबसे अच्छे एनड्रॉयड वर्जन आइसक्रीम सैंडविच पर काम करता है। यह उन सभी मोबाइल धारकों के लिए बेस्ट च्वाइस है जो अपने मोबाइल में नए-नए फंक्शन के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव करते रहते हैं। इसके अलावा इसका 1280 x720 रेजॉल्यूशन का डिसप्ले आपको बढ़‍िया सुविधा प्रदान करता है।

हालांकि यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में नहीं पहुंचा है, लेकिन जल्द ही यह भारतीय बाजार में आने वाला है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 35,000 रुपए होगी।


ND
4. मोटोरोला आरएजेडआर एक्सटी910 : -
मोटोरोला आरएजेडआर एक्सटी910 उन मोबाइल धारकों के लिए के लिए एक अच्छी च्वाइस है जो डिवाइस की डिजाइन और लुक को अहमियत देते हैं। यह अब तक का सबसे स्लिम फोन है। इसकी मोटाई मात्र 7.1 मिमी है। इसके अलावा इसका हार्डवेयर सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस के हार्डवेयर की तरह ही है और बहुत जल्द यह सबसे अच्छे एनड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0 आइसक्रीम सैंडविच के साथ आने वाला है। भारत में इसकी कीमत 33,990 रुपए है।


ND
5. एचटीसी सेन्सेशन एक्सई :-
अगर आप एप्पल आई फोन 4एस सिर्फ उसकी साउंड क्वालिटी के कारण लेना चाहते हैं तब आप एचटीसी सेन्सेशन एक्सई को इसके विकल्प के रूप में ले सकते हैं। इसकी साउंड क्वालिटी 4एस की ही तरह है लेकिन कीम‍त उससे कम। म्यूजिक के दीवानों के लिए यह एक बढ़‍िया फोन है।

यह फोन एचटीसी और बीट्स जैसे मार्केट लीडरों का साथ मिलने के बाद बाजार में आया है। एक्सई के साथ आईबीट्स का ईयरफोन उपलब्ध है जिसे बेहतरीन क्वॉलिटी के ऑडियो के लिए पहले से ही ट्यून किया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन 32,400 रुपए में उपलब्ध है। - वेबदुनिया डेस्क

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पर क्या है सजा? जानें कानून और BNS का प्रावधान

आयुष्मान कार्ड की लिमिट कब और कैसे होती है रिन्यू, जानिए पूरा प्रोसेस और जरूरी बातें