नई दिल्ली, दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने आज अपने वर्चुअल कॉलिंग कार्ड सेवा ‘एयरटेल कॉल होम’ पर अपने अमेरिका के उपभोक्ताओं के लिए प्रति सेकेंड की योजना पेश करने की घोषणा की।
एयरटेल काल होम फिलहाल ब्रिटेन, कनाडा तथा सिंगापुर में उपलब्ध है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘भारती एयरटेल अमेरिका से भारत के कालिंग कार्ड बाजार के लिए प्रति सेकेंड की योजना पेश करने वाली पहली ऑपरेटर हो गई है।’
बयान के अनुसार, 6.99 डालर के इस प्लान में 0.49 डालर का प्रशासनिक शुल्क भी लिया जाएगा। इसके तहत ग्राहकों 6.50 डालर के बैलेंस पर 0.03 सेंट प्रति सेकेंड की कॉल दर का भुगतान करना होगा। इस योजना की वैधता 30 दिन की होगी। (भाषा)