sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माइक्रोसॉफ्ट का एजुर प्लेटफार्म भारत में पेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपनी क्लाउड सर्विसेज के तहत विंडोज एजुर प्लेटफार्म को आज यहाँ पेश किया। विंडोज एजुर एक इंटरनेट स्केल क्लाउड सर्विसेज प्लेटफार्म है जिसे माइक्रोसॉफ्ट अपने डाटासेंटर पर होस्ट करती है।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा, ‘विंडोज एजुर आज से भारत में वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध हो गया।’ उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियाँ अधिक उत्पादकता तथा दक्षता की ओर बढ़ने के लिए अपनी कार्यनीति में क्लाउड को सर्विस को महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में शामिल करते हुए आईटी खाका मजबूत कर सकती हैं।

भारत में कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग को काफी सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कंपनियाँ इसे अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि विंडोज एजुर प्लेटफार्म भी अनेक नामी कंपनियां अपना चुकी हैं और इस पर अनेक प्रोग्राम विकसित किए जा चुके हैं।

उन्होंने क्लाउड कंप्यूटिंग को कंप्यूटर जगत की पाँचवीं तथा नवीनतम पीढ़ी बताया और कहा कि अगले एक दशक में इसका इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

कंपनी का विंडोज एजुर प्लेटफार्म अलग अलग ग्राहकों के लिए अलग अलग कीमत पर उपलब्ध होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi