Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूएसबी इंटरनेट मॉडम

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
ND
ND
इंटरनेट के बिना तो जैसे आज के युवाओं का काम ही नहीं चलता। उन्हें अपने मोबाइल पर भी इंटरनेट चाहिए और कंप्यूटर पर भी। एक बार इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएं तो फिर देखिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कैसे उनके दोस्तों की महफिल जमती है।

मोबाइल पर इंटरनेट अभी भी स्पीड में कुछ कम और पेचीदा है। कभी भी कहीं भी इंटरनेट से कनेक्ट रहने के लिए इस साल टाटा और रिलायंस ने यूएसबी ब्रॉडबैंड इंटरनेट पेश किए। इन यूएसबी से आप हाइवे पर गा़ड़ी में, घर में, दफ्तर में कहीं भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर दुनिया से जु़ड़े रह सकते हैं।

दोनों कंपनियों ने टाटा फोटोन प्लस और रिलायंस नेटकनेक्ट ब्रॉडबैंड प्लस नाम से शुरू की इन सेवाओं को प्रीपेड में भी इस साल उपलब्ध करा दिया है। कंपनी इन दोनों यूएसबी मोडम से आपको 2.4 से 3.2 एमपीबीएस इंटरनेट स्पीड देने का दावा करती है।

कंप्यूटर व लैपटॉप में प्लग एंड प्ले पर आधारित इन मोडम्स की बाजार में कीमत तीन से सा़ढ़े तीन हजार के बीच है। इसके अलावा इनके मंथली प्लान भी कंपनी ने अलग-अलग निर्धारित किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi