Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्वगुण संपन्न कैमरे : भाग 5

कैमरा बनेगा आपका गाईड

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैमरा

राम यादव

PR
बाजार के पारखी कैमरा निर्माता ना सिर्फ फोटोग्राफी की सारी कला और कौशल को एक ही कैमरे में जुटाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि वे मोबाइल फोन और इंटरनेट जैसे दूरसंचार माध्यमों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का भी उसी गति से लाभ उठाने में जुट गए हैं।

वे भलीभाँति जानते हैं कि आजकल सबसे अधिक फोटो मोबाइल फोन में लगे मिनी कैमरे से खींचे जाते हैं। इन तस्वीरों का एक बड़ा हिस्सा बाद में फेसबुक, फ्लिकर या यू'ट्यूब जैसे इंटरनेट मंचों पर देखा जा सकता है। इन तथाकथित 'सोशल मीडिया' से जुड़ी अमेरिका की संस्था 'डेस्टिनेशन इमैजिनेशन' के वेन कुर्ट्ज़मान ने कोलोन के फोटोकीना मेले के दौरान कहा, 'फेसबुक यदि एक देश होता, तो उस के 50 करोड़ उपभोक्ता चीन और भारत के बाद उसे दुनिया का तीसरा सबसे अधिक जनसंख्याबहुल देश बना देते। ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने जुबानी कथा-प्रस्तुति को इंटरनेट तक पहुँचा दिया है।"

घूमने-फिरने, मोबाइल फोन के द्वारा हमेशा सम्पर्क में रहने और इंटरनेट पर अपनी कथा-कहानी सुनाने के शौकीनों के लिए अब ऐसे छोटे कैमरे बाज़ार में आ रहे हैं, जिनमें लगभग यह सारी सुविधाएँ एक साथ मिलेंगी। वे जेब में छिप जाएँगे और इस्तेमाल में आसान होंगे।

कोडक का प्ले टच
सैन्यो का कॉम्पैक्ट ड्यूअल कैमरा Xcacti PD I अपने तीन गुना ऑप्टिकल जूम और 10 मेगापिक्सल सेंसर के साथ फुल हाई डेफ़िनिशन फोटो और वीडियो कैमरा है। डेढ़ सौ यूरो (क़रीब 9 हजार रुपए) महँगा यह कैमरा किसी मोबाइल फोन जितना ही बड़ा है। उस के 'ईज़ी अपलोड' फ़ंक्शन की मदद से वीडियो क्लिप को बड़े आराम से यू'ट्यूब के लिए अपलोड किया जा सकता है।

जापान की ही जेवीसी कंपनी की Picsio सीरीज़ के कैमरे भी इसी तरह काम करते हैं। बटन दबाते ही वीडियो क्लिप यू'ट्यूब पर पहुँच जाती है। Picsio GC-WP 10 को तो पानी के नीचे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कारण उसकी कीमत सैन्यो वाले कैमरे से क़रीब सौ यूरो (6 हजारुपए) अधिक है।

लगभग इतना ही महँगा है कोडक का केवल 58x15x109 मिलीमीटर बड़ा और 100 ग्राम भारी Playtouch Zi 10, जो पाँच मेगापिक्सल स्पष्टता वाले चित्र व वीडियो खींचता है। उसका तीन इंच बड़ा टचस्क्रीन कैमरा चलाने और तस्वीरें देखने, दोनों के काम आता है। सोनी का इसी तरह का Bloggie Touch कंप्यूटर निर्माता एप्पल के iPhone के सिद्धांतों के अनुसार काम करता है। उसे भी स्क्रीन को छूकर चलाना होता है। वजन 125 ग्राम है और तस्वीरें 12.8 मेगापिक्सल बिंदुओं की होती हैं।

webdunia
PR
सोनी का ब्लॉगी टच
सोनी का यह कैमरा जब वीडियो शूटिंग कर रहा हो, तब साथ-साथ एकल चित्र भी लिए जा सकते हैं। 229 यूरो (क़रीब 14 हजार रुपए) मूल्य वाले इस कैमरे के साथ एक पैनोरामा ऑब्जेक्टिव अलग से मिलता है, जिसकी सहायता से 360 डिग्री का चतुर्दिक दृश्य प्राप्त किया जा सकता है।

इसी तरह पैनेसॉनिक का TA 1 फुल HD वीडियो कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल के स्थिर चित्र देता है और स्काइप के उपयोगकर्ता के लिए वेबकैम (इंटरनेट कैमरा) का काम भी कर सकता है। साथ ही वह वीडियो और फोटो को, बिना किसी अलग ब्राउज़र के, यू'ट्यूब या फेसबुक पर अपलोड करने के एडिटिंग सॉफ्टवेयर से भी लैस है।

कैसियो EXH20G
कैसियो के EXH20G में एक ऐसी नवीनता है, जो दूसरी कंपनियों को भी ऐसा ही करने को प्रेरित करेगी। वह पूरी तरह जेबी कैमरा तो नहीं है, लेकिन धरती पर अपने खड़े होने की जगह जानने की अंतरिक्ष-आधारित GPS नेविगेशन प्रणाली की मदद से कैमरे के मालिक को बता सकता है कि वह कहाँ खड़ा है, किस प्रसिद्ध चीज का फोटो ले रहा है और क्या इन जानकारियों को अपने फोटो के साथ जोड़ना चाहेगा? कैमरे की मेमोरी में सारे संसार का नक्शा और 10 हजार दर्शनीय स्थलों के बारे में सूचनाएँ संग्रहित हैं।

समझ लीजिए कि आप यदि पेरिस के एफिल टॉवर या बर्लिन के ब्रांडेनबुर्ग गेट के सामने खड़े हैं, तो आप का कैमरा ही आपका गाइड होगा। आपको सारी रोचक जानकारियाँ कैमरे से ही मिल जाएँगी तब भी, जब आप जानते भी न हों कि आप हैं कहाँ!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi